नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
Advertisement
लीला हेल्थ सेंटर का मना वार्षिकोत्सव
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित दुमका : शहर के लीला हेल्थ सेंटर का मंगलवार को तृतीय वार्षिकोत्सव मनाया गया. अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरी सखी संस्था की सचिव लीला देवी मोदी ने की. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य चिंता देवी, डाॅ रंजना, […]
दुमका : शहर के लीला हेल्थ सेंटर का मंगलवार को तृतीय वार्षिकोत्सव मनाया गया. अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरी सखी संस्था की सचिव लीला देवी मोदी ने की. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य चिंता देवी, डाॅ रंजना, गायत्री जायसवाल, जिप सदस्य भागवत राउत उपस्थित थे. शिविर में विभिन्न बीमारियों का इलाज कराने पहुंचे लोगों को जांच के बाद नि:शुल्क दवाइयां दी गयी.
वार्षिकोत्सव पर हेल्थ सेंटर के सदस्यों ने ऐसे शिविर आयोजित कर जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया. मौके पर नगर अध्यक्षा अमिता रक्षित, कैप्टन कृष्णा दुबे, दुधानी पंचायत के मुखिया चंद्रमोहन हांसदा, वार्ड पार्षद शोभा राउत, अनुज आर्या, नीरज बैरा, बमबम, मंजू दास, वैजंती देवी आदि मौजूद थे.
खुटोजोरी के चार गांव में पांच साल से बिना बिजली के आ रहा बिल
दलाही. मसलिया प्रखंड क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत अंतर्गत चार गांवों में पिछले पांच सालों से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है़ बावजूद इसके विभाग द्वारा बीपीएल धारकों को बिजली बिल भेज दिया गया है़ जिससे बीपीएल उपभोक्ता काफी परेशान हैं ग्रामीण पचन सोरेन, सुनवा हेंब्रम, मोतीलाल हांसदा, श्रमति मुर्मू, नुनवा हेंब्रम आदि ने बताया कि विद्युतीकरण योजना के तहत खुटोजोरी पंचायत के दुधिचुआं, आगोया, रांगाटांड़ और बाराकोला में करीब पांच साल पहले बिजली सेवा बहाल हुई थी़
लेकिन कुछ दिनों बाद ही ट्रांसफॉर्मर व तार की चोरी हो गयी और तब से बिजली आपूर्ति भी ठप पड़ी है़ लेकिन विभाग ने इस महीने का भी बिल लोगों को भेज दिया है़ ग्रामीणों का कहना है कि जब बिजली ही नहीं जली, तो बिल किस बात की़ ग्रामीणों ने विभाग से बिल माफ कराने और गांव में पुन: विद्युत सेवा बहाल करने की मांग की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement