दुमका : शहर के भागलपुर रोड टाटा शोरूम के पास अरविंद स्टोर का उदघाटन किया गया. उदघाटन पाकुड़ के सेवानिवृत डीडीसी उद्दीतनारायण साह ने फीता काटकर व स्टोर की विधिवत पूजा कर किया. स्टोर के मालिक अमित कुमार ने बताया कि यह संताल का दूसरा अरविंद कपड़ा एवं रेडिमेट स्टोर है.
जिसमेंं लोग यूएस पोलो, फलाइंग मशीन की टी सर्ट व पैंट, कस्टम टेलरिंग एवं अरविंद 200 से अधिक डिजाइन के सुट एवं सर्ट के कपड़े ले सकेंगे. श्री कुमार ने बताया कि पूरे भारत में कुल 162 अरविंद स्टोर हैं. मौके पर स्टोर मैनेजर आलोक कुमार एवं अरविंद स्टोर की टीम मौजूद थी.

