19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ??????? ??? ?? ????

धूमधाम से सम्पन्न हुई छठ पर्व फोटो: 18 जाम 04 दंड देती महिला, 05 डाला लेकर छठ घाट जाते श्रद्धालुनाला : सूर्योपासना का महापर्व धूमधाम से सम्पन्न हुई. ज्ञात हो कि मंगलवार को पहला तथा बुधवार को दूसरा अर्घ्य के दौरान छठ घाटो का दृश्य आलोकिक रहा. सभी लोग भक्तिभाव से ओत-प्रोत रहे. लोक आस्था […]

धूमधाम से सम्पन्न हुई छठ पर्व फोटो: 18 जाम 04 दंड देती महिला, 05 डाला लेकर छठ घाट जाते श्रद्धालुनाला : सूर्योपासना का महापर्व धूमधाम से सम्पन्न हुई. ज्ञात हो कि मंगलवार को पहला तथा बुधवार को दूसरा अर्घ्य के दौरान छठ घाटो का दृश्य आलोकिक रहा. सभी लोग भक्तिभाव से ओत-प्रोत रहे. लोक आस्था के इस महापर्व में आस्था और समर्पण की पराकाष्ठा देखी गयी. छठ पर्व अन्य पर्वो से भिन्न है. अछूत जाति के व्रतियों का चरण पखारते तथा उसके नहाये कपडे से लिपट कर रोगमुक्त होने की कामना करते छठ घाटो पर देखा गया. सभी सुहागिने चरण स्पर्श कर तथा सिन्दूर से व्रति की मांग भरकर अपने को भाग्यशाली पुण्य बटोरी. इधर नाला के डाबर गांव स्थित छितरा तालाब में बच्चे, बूढे, पीडित, स्वस्थ आदि महिला श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचकर छठ घाट में सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. सूर्य भगवान की आराधना व उपासना से शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति एवं अध्यात्मक मार्ग प्रसस्त्र होता है. जन्म की सार्थकता होती है. इधर व्रति द्वारा अपने घर से लेकर छठ घाट तक दंडवत देते हुए जलाशय तक जाते देखा गया जो कि आस्था की चरम पराकाष्ट है. इतना ही नहीं उसके पीछे-पीछे सुहागिने भी चरण स्पर्श कर पुण्य बटोरते देखा गया. दूसरे अर्घ्य के दिन छठ घाट पर ही छठ व्रती द्वारा प्रसाद भी वितरण की गयी. प्रखंड क्षेत्र में कुछ व्रती महेशामुंडा, अजय नदी घाट पर तथा अन्य जलाशयों में भी व्रत सम्पन्न की. इस चार दिवसीय महापर्व के दौरान छठी माईया के लोक गीतों से वातावरण भक्तिमय रहा. छठव्रती के अलावे आस-पास क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने भी सात्वीक नियम विधि का निष्ठापूर्वक पालन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें