ओके :: डेढ़ किलो नकली सोना के साथ तीन गिरफ्तार नकल सोना को असली बता लोगों को लगा रहे थे चूनाग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने कुर्मीपाड़ा से दबोचागिरोह में कई और सदस्यों के होने का अनुमान, पूछताछ जारीप्रतिनिधि, मिहिजाम : थाना क्षेत्र के कुर्मीपाड़ा इलाके में डेढ़ किलो नकली सोना के साथ एक महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग में खगौल पटना के किशन लाल, मीरा देवी व इलाहाबाद के हीरालाल गिरि प्रजापति शामिल है. पकड़ाए ठग पिछले कई दिनों से घर-घर घूमकर पीतल पर पानी चढ़ाया नकली सोना को असली बता लोगों को चूना लगा रहे थे. स्थानीय लोगों की सूचना पुलिस ने तीनों को दबोच लिया है. पुलिस ने बताया कि तीनों के पास से लगभग डेढ़ किलो नकली सोने का चेन व अन्य सामान बरामद गिया गया है. शुरू में पूछताछ में तीनो अलग-अलग पता बता रहे थे. पर कड़ाई से पूछताछ के बाद तीनों ने अपना असली पता बताया. इस ठगी गिरोह में और कितने सदस्य शामिल है इसकी भी पूछताछ चल रही है.
BREAKING NEWS
??? :: ???? ???? ???? ???? ?? ??? ??? ????????
ओके :: डेढ़ किलो नकली सोना के साथ तीन गिरफ्तार नकल सोना को असली बता लोगों को लगा रहे थे चूनाग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने कुर्मीपाड़ा से दबोचागिरोह में कई और सदस्यों के होने का अनुमान, पूछताछ जारीप्रतिनिधि, मिहिजाम : थाना क्षेत्र के कुर्मीपाड़ा इलाके में डेढ़ किलो नकली सोना के साथ एक महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement