कुसुमघाटी से सिमानीजोर तक पथ जर्जर , ग्रामीण परेशान प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ाप्रखंडके उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्र मे कुसुमघाटी ,मनियाचुंआ से सिमानीजोर मुख्य सडक तक करीब 10 किमी पथ जर्जर होने से आने जाने वालो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कुसुमघाटी से ढोलकाटा तक 4-किमी पथरीली पगडंडी के सहारे ग्रामीण ढोलकाटा तक पहुचते है .ढोलकाटा से दुमका रामपुरहाट मुख्य सडक पर सिमानीजोर तक 6 किमी कच्ची जर्जर पथ ह इस पथ का उपयोग लोबापडा मटियिजोरी , सालबोना, कालातीत, बनियापसार, आमचुंआ सहित कई गांवो के ग्रामीण हटिया बजार,प्रखंड मुख्यालय, विद्यालय महाविद्यालय आदि के लिए इस पथ का उपयोग प्रतिदिन करते है.मनियाचुंआ तक गाड़ी नहीं पहुंचती है. बीमारी की अवस्था मे रोगी को टांग कर ले जाना पड़ता हैबरसात के दिनों स्कूल के पास पुलिया टूटने सेकाफी दिक्कत होती है – लूखीराम मुर्मू पथरीली पगडंडी होने के कारण पैदल चलना पड़ता है साइकिल तक ढोलकाटा मे रखना पड़ता है बरसात के दिनों में ढोलकाटा से सिमानीजोर तक पथ जगह जगह कीचड़ होने से साइकल से भी आने जाने मे काफी परेशानी होती है.- विश्वा देहरीपथ जर्जर होने से परिवार के बुजुर्ग या विचार व्यक्ति को डोली में टांग कर ले जाना पड़ता है .जल्द से कुसुमघाटी के स्कूल के पास पुलिय मरम्मती हो – शीतल टुडूरास्ता कच्ची व जर्जर होने से प्रति दिन आने जाने वालो को काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है .खासकर विद्याथियों को काफी परेशानी होती है -थामस हांसदा
BREAKING NEWS
????????? ?? ????????? ?? ?? ????? , ??????? ??????
कुसुमघाटी से सिमानीजोर तक पथ जर्जर , ग्रामीण परेशान प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ाप्रखंडके उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्र मे कुसुमघाटी ,मनियाचुंआ से सिमानीजोर मुख्य सडक तक करीब 10 किमी पथ जर्जर होने से आने जाने वालो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कुसुमघाटी से ढोलकाटा तक 4-किमी पथरीली पगडंडी के सहारे ग्रामीण ढोलकाटा तक पहुचते है .ढोलकाटा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement