मृतक के परिजनों से मिले विधायक हंसडीहा. हंसडीहा के बनियारा गांव के रहने वाले मोतीलाल मंडल की सड़क हादसे में मौत तथा उनके भाई संतोष मंडल के घायल होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक प्रदीप यादव रविवार को हंसडीहा पहुंचे तथा शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने अपने ओर से इस परिवार को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायी. श्री यादव ने कहा कि हादसे की वजह पुलिस की लापरवाही थी. अगर घटना के तीन दिन पहले हुए एक अन्य हादसे के बाद टेलर को सड़क पर खड़ा करके नहीं रखा जाता, तो शायद यह हादसा नहीं होता. उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही और उनके रवैये की वजह से वहां की जनता का आक्रोश भड़का था और अब पुलिस बेगुनाहों को डरा धमका रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर वे राज्य के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी से भी मिलेंगे और आवश्यक कार्रवाई की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच पुलिस से नहीं बल्कि किसी दूसरी एजेंसी से करायी जानी चाहिए……………..बिजली चोरी में चार धराये मामला दर्ज प्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा थाना अंर्तगत बिजली विभाग के संयुक्त छापेमारी अभियान में बिजली की चोरी करते चार लोग धरे गये हैं.इस अभियान में दंडाधिकारी समसाद आलम, सहायक विद्युत अभियंता देवेन्द्र प्रसाद, कनीय अभियंता कंचन टुडू एवं फ्रेंचचाइजी के कर्मचारीगण शामिल थ़े जिसमें प्रकाश मंडल ग्राम बढैत, नन्द किशोर कापरी परखेता में घर पर टोंका लगाकर बिजली की चोरी एवं गंगा सागर शर्मा तथा नारायण हेम्बरम ग्राम कुरमाहाट में दुकान में विद्युत की चोरी करते पकडा गया़ इन सभी पर हंसडीहा थाना में बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया़ …………….दो गिरफ्तार, जेलदलाही. मसलिया थाना कांड संख्या 115/15 के दो प्राथमिक अभियुक्त को मसलिया थाना पुलिस ने रविवार को घासीमारनी गांव से गिरफतार कर जेल भेज दिया़मिली जानकारी के अनुसार घासीमारनी गांव के वड़को मरांडी एवं कालीचरण मरांडी सहित अन्य के खिलाफ नजायज मजमा जमाकर धान काटने का मामला गांव के ही एक व्यक्ति ने दर्ज कराया था़मसलिया थाना पुलिस ने वड़को मरांडी एवं कालीचरण मरांडी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़
BREAKING NEWS
???? ?? ??????? ?? ???? ??????
मृतक के परिजनों से मिले विधायक हंसडीहा. हंसडीहा के बनियारा गांव के रहने वाले मोतीलाल मंडल की सड़क हादसे में मौत तथा उनके भाई संतोष मंडल के घायल होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक प्रदीप यादव रविवार को हंसडीहा पहुंचे तथा शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने अपने ओर से इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement