रन फोर वोट के लिए दौड़ी उपराजधानी/ पुरुष में ब्रेंटियुस व महिला में मीनू अव्वलसंवाददाता, दुमकाराज्य स्थापना दिवस एवं पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन की पहल पर रन फोर वोट क्रॉस कंट्री रविवार को दुमका में आयोजित किया गया. जिसमें जिला खेलकूद संघ और जिला एथेलेटिक्स संघ के सहयोग से आयोजित इस क्रॉस कंट्री दौड़ पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग आयोजित हुई. पुरुषों के लिए यह दौड़ अांबेडकर चौक से आरंभ होकर हवाई अड्डा मार्ग से कुरूवा पहाड़ तक पुन: वापस उसी मार्ग से अांबेडकर चौक पर ही दौड़ समाप्त हुई, जबकि महिलाओं के लिए यह दौड़ अांबेडकर चौक से आरंभ होकर बन्दजोरी पुन: उसी मार्ग से वापस अांबेडकर चौक पर आकर ही दौड़ समाप्त हुई. इस दौड़ में नगर के तमाम गणमान्यों के साथ-साथ स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के धावकों ने भाग लिया. पुरुष वर्ग में ब्रेन्टियस टुडु, रंजीत किस्कू, अनिल राणा, कुणाल रंजन, सूरज सोरेन, विकास हांसदा, नरेष हांसदा, मो सक्षम अंसारी, निर्मल मुमरू तथा बबलू मुरमू शीर्ष दस में रहे. वहीं महिला वर्ग में मीनू सिंह, अनिल टुडू, सविना मरांडी, माला टुडू तथा बसंती सोरेन क्रमश: पहले से पंचम् स्थान पर रहीं. सभी विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये.प्रतिभागियों को डीसी राहुल कुमार सिन्हा, डीडीसी चितरंजन कुमार, डीएसपी पीताम्बर सिंह खेरवार एवं अशोक कुमार सिंह, डीइओ सतीश चन्द्र सिंकू, डीएसई मसूदी टुडु, डॉ एएम सोरेन, डा लखन सोरेन, एसीएमओ डाॅ एनके मेहरा, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चौबे, निमाय कान्त झा, विद्यापति झा, अरविन्द कुमार, दीपक कुमार झा, वरुण कुमार ने पुरस्कृत किया. मंच का संचालन शिक्षक मदन कुमार ने किया………………….फोटो15 दुमका 9 एवं 10
BREAKING NEWS
?? ??? ??? ?? ??? ????? ?????????/
रन फोर वोट के लिए दौड़ी उपराजधानी/ पुरुष में ब्रेंटियुस व महिला में मीनू अव्वलसंवाददाता, दुमकाराज्य स्थापना दिवस एवं पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन की पहल पर रन फोर वोट क्रॉस कंट्री रविवार को दुमका में आयोजित किया गया. जिसमें जिला खेलकूद संघ और जिला एथेलेटिक्स संघ के सहयोग से आयोजित इस क्रॉस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement