आदेशपाल व चालक ने सीएस पर किया मुकदमा कोर्ट प्रतिनिधि, जामताड़ासीजेएम एसएस फातमी के न्यायालय में शनिवार को जामताड़ा के सिविल सर्जन अंबिका प्रसाद मंडल के विरुद्ध सिविल सर्जन के वाहन चालक विजय होमनी टुडू व आदेश पाल जीवलाल दास ने दो अलग-अलग दिन की घटना को ले दो परिवाद पत्र दायर किया है. दोनों परिवाद पत्र पर न्यायालय में सुनवाई हुई. परिवाद पत्र दायर करने वाले श्री टुडू व श्री दास के आवेदन पर सुनवाई के समय इनके अधिवक्ता ने सीजेएम से अनुरोध किया कि आवेदनों को जामताड़ा थाना सीआरपीसी की धारा 156 तीन के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिये भेज दिया जाय. दोनों आवेदनों को थाना भेजने का आदेश दिया गया है. सिविल सर्जन के वाहन चालक और आदेश पाल ने सिविल सर्जन डॉ मंडल पर आरोप लगाया है कि पिछले दिनों 12 नवंबर को डरा धमका कर प्रताड़ित किया गया व जाति सूचक आपत्तिजनक शब्दों से संबोधित कर अपमानित किया.
??????? ? ???? ?? ???? ?? ???? ??????
आदेशपाल व चालक ने सीएस पर किया मुकदमा कोर्ट प्रतिनिधि, जामताड़ासीजेएम एसएस फातमी के न्यायालय में शनिवार को जामताड़ा के सिविल सर्जन अंबिका प्रसाद मंडल के विरुद्ध सिविल सर्जन के वाहन चालक विजय होमनी टुडू व आदेश पाल जीवलाल दास ने दो अलग-अलग दिन की घटना को ले दो परिवाद पत्र दायर किया है. दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement