यक्ष्मा नियंत्रण पर नुक्कड़ नाटक प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्रखंड के सिमानीजोर पंचायत के महुलबोना गांव में जिला स्वास्थ्य समिति, यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम दुमका एव के जागृति कला जत्था द्वारा शनिवार को एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया .जिसमेे दो सप्ताह से अधिक खांसी होने पर निश्चित रूप से बेलगाम का जांच कराने का संदेश देते हुए जानकारी दी कि टीवी लाइलाज बीमारी नही है. यह रोगमुक्त होने वाली विमारी है. यक्ष्मा कर्मी विनय कुमार दास ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 8(आठ) संदेहास्पद टीबी के मरीज को चिह्नित किया गया है. मौके पर ग्राम प्रधान रोसमुनी हांसदा, सहिया प्रमिला हांसदा, यक्ष्मा कर्मी अरविन्द कुमार, सुदीप कुमार सिंह , छोटन प्रसाद, प्रेम हांसदा व ग्रामीण उपस्थित थे.फोटो-14- शिकारीपाड़ा 1,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अभ्याथियों की व्यय लेखा जांच प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अभ्याथियो की व्यय लेखा जांच शनिवार को की गई. पीआरसी भवन मे जिला परिषद सदस्य के 4 अभ्याथियों व पंचायत समिति सदस्य पद के 25 अभ्याथियों की व्यय लेखा जांच जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उपेन्द्र मेहरा, सुबोध कुमार जायसवाल, वेद प्रकाश झा ने की. मुखिया व वार्ड सदस्य पद के अभ्याथियों की व्यय लेखा जांच विकास भवन में किया गया.
??????? ???????? ?? ?????? ????
यक्ष्मा नियंत्रण पर नुक्कड़ नाटक प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्रखंड के सिमानीजोर पंचायत के महुलबोना गांव में जिला स्वास्थ्य समिति, यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम दुमका एव के जागृति कला जत्था द्वारा शनिवार को एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया .जिसमेे दो सप्ताह से अधिक खांसी होने पर निश्चित रूप से बेलगाम का जांच कराने का संदेश देते हुए जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement