13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?????// ?????? ??? 715 ???????????? ?? ???? ?????? ???? ?? ??????

पंचायत चुनाव// रामगढ़ में 715 प्रत्याशियों ने दिया चुनावी खर्च का ब्योरा रामगढ़. पंचायत चुनाव 2015 के अंतर्गत रामगढ़ प्रखंड के 27 पंचायतों में विभिन्न पदों के 715 प्रत्याशियों नॉमिनेशन से लेकर 13 नवंबर तक दैनिक व्यय का लेखा पंजी आरओ को सौपा. इसमें निर्वाचन संख्या 06,04,05 के 27 जिप सदस्य प्रत्याशी व 165 मुखिया […]

पंचायत चुनाव// रामगढ़ में 715 प्रत्याशियों ने दिया चुनावी खर्च का ब्योरा रामगढ़. पंचायत चुनाव 2015 के अंतर्गत रामगढ़ प्रखंड के 27 पंचायतों में विभिन्न पदों के 715 प्रत्याशियों नॉमिनेशन से लेकर 13 नवंबर तक दैनिक व्यय का लेखा पंजी आरओ को सौपा. इसमें निर्वाचन संख्या 06,04,05 के 27 जिप सदस्य प्रत्याशी व 165 मुखिया प्रत्याशियों ने आरओ सह अंचलाधिकारी सुनील कुमार को किये गये खर्च का ब्यौरा प्रपत्र सौंपा. जबकि 377 वार्ड सदस्य प्रत्याशी व 146 पंचायत समिति प्रत्याशी आरओ सह बीडीओ राजकिशोर प्रसाद को लेखा-जोखा प्रपत्र सौंपा. वहीं इन प्रत्याशियों के लेखा जांच के लिए अंचल में दो व प्रखंड में 4 टेबुल लगायी गई है . प्रत्याशियों के लेखा ब्योरा में जिले से लेखा जांच कोषांग प्रभारी पदाधिकारी पवन कुमार पांडेय, सहायक सिमरण कर्मकार व पंकज कुमार , बीडीओ राजकिशोर प्रसाद व सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार मौजूद थे………………….चुनाव प्रेक्षक करेंगे 18 को बैठक जामा. जामा त्रिस्तरीय पंचायत के क्रम में चुनाव प्रेक्षक जन्मेजय ठाकुर ने मुखिया व वार्ड सदस्य के नामाकंन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों के कागजातों को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जांच को देखा व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 18 नवंबर को 11 बजे विकास भवन जामा में सभी मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के साथ बैठक कर उचित दिशा-निर्देश दिया जायेगा. मौके पर मुखिया पद के निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह व वार्ड सदस्य हेतु निर्वाची पदिाधकारी विवेक कुमार सुमन मौजूद थे………………….तीन वार्ड में नामांकन नहींजामा. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन ने बताया कि जामा प्रखंड में 277 वार्ड सदस्य के पद हैं. जिसमें तीन वार्ड में एक भी नामाकंन प्राप्त नहीं हुआ. जिसमें ढ़ोढ़ली पंचायत के नंबर 4, सरसावाद के 11 व तपसी के 5 नंबर वार्ड शामिल है. उक्त तीनों वार्ड से किसी ने नामाकंन नहीं भरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें