17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ?? ??????? ???? ?? ????? ???? ?? ??????

जमीन का कारोबार करने से इनकार करने पर मारपीट दुमका कोर्ट. शहर के कुम्हारपाड़ा शिवसुंदरी रोड के मो जहीर ने मारपीट कर हाथ-पैर तोड़े जाने के मामले को लेकर दुधानी केवटपाड़ा के कैलाश पासवान, श्रीरामपाड़ा के संजय वर्मा, मोचीपाड़ा के राकेश जायसवाल व डंगालपाड़ा के मो जसीम के विरुद्ध नगर थाना में भादवि की दफा […]

जमीन का कारोबार करने से इनकार करने पर मारपीट दुमका कोर्ट. शहर के कुम्हारपाड़ा शिवसुंदरी रोड के मो जहीर ने मारपीट कर हाथ-पैर तोड़े जाने के मामले को लेकर दुधानी केवटपाड़ा के कैलाश पासवान, श्रीरामपाड़ा के संजय वर्मा, मोचीपाड़ा के राकेश जायसवाल व डंगालपाड़ा के मो जसीम के विरुद्ध नगर थाना में भादवि की दफा 341,323,325,379,506 एवं34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार मो जहीर कानूपाड़ा में जमीन का एग्रीमेंट कराया थाऔर अपने स्तर से डील कर रहा था. उसके कारोवार में उक्त चारों लोग शामिल हो गये थे. कारोबार का हिसाब करने के बाद जहीर कारोबार से हटकर ई-रिक्शा ले लिया और जीवन यापन करने लगा. लेकिन उसके चारों सहयोगी साथ में रहकर काम करने का दबाव देने लगे. मना करने पर जान से मारने की धमकी दी. एक नवंबर को सभी उसके घर पर जाकर घर से निकालकर मारपीट करते हुए हाथ पैर-तोड़ दिया और धमकी दी कि थाना जाओगे तो जान से मार देंगे. डर के मारे जहीर ने थाना को सूचना नहीं दी. घटना के 12 दिन बाद मामला दर्ज कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें