19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??? ????? ? ???? ??? ???????? ????? ??? 22 ????? ?? ?????????

पुलिस जीप जलाने व थाना में तोड़फोड़ मामले में 22 नामजद पर प्राथमिकी सौ से डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्जप्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा थाना में तोड़फोड़ तथा पुलिस इंस्पेक्टर की जीप को जला देने तथा थानेदार के निजी वाहन को क्षति पहुंचाने के मामले में थाना प्रभारी अजय कुमार ने 22 नामजद तथा […]

पुलिस जीप जलाने व थाना में तोड़फोड़ मामले में 22 नामजद पर प्राथमिकी सौ से डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्जप्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा थाना में तोड़फोड़ तथा पुलिस इंस्पेक्टर की जीप को जला देने तथा थानेदार के निजी वाहन को क्षति पहुंचाने के मामले में थाना प्रभारी अजय कुमार ने 22 नामजद तथा सौ से डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिन्हें इस मामले में नामजद अभियुक्त बनाया गया है, उनमें मतीन अंसारी, मंटु कापरी, सद्दाम अंसारी, सराज मियां, शंभु कापरी, राजु मियां, विजय कापरी, कैला मियां, निजाम अंसारी, समशेर अंसारी, दिवाकांत कापरी, अरुण मंडल, दूधनाथ कापरी, करमा मंडल, नंदलाल राणा, गुडडु साह, सुटु कापरी, महमूद मंसूरी, जरमुद्घीन मियां, संतोष चौधरी, कुन्दन साह, कपिल ड्राइवर के नाम शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ भादवि की धारा 147, 148, 149, 504, 341, 342, 323, 324, 307, 353, 333, 337, 427, 436, 379, 511, 457, 34 के साथ-साथ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है…………….क्या है पूरा मामला ?हंसडीहा में 10 अक्तूबर की रात थाना के गेट के सामने एक हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी थी और दो अन्य लोग घायल हो गये थे. हादसे के बाद उग्र भीड़ ने थाने में हमला कर दिया था. पहले लोगों ने पथराव किया, फिर थाने के अंदर घुसकर टेबल-कुर्सी पटकर तोड़ दिया. थाना प्रभारी अजय कुमार के निजी वाहन जेएच 10 यू 2014 के शीशे आदि को फोड़ डाला तथा समझाने-बुझाने पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर के सरकारी जीप जेएच 04 एफ 3150 को आग के हवाले कर दिया था. ……………मृतक के परिजन को मिला मुआवजाप्रतिनिधि, हंसडीहा मंगलवार की रात हुए दुखद हादसे में जाल गंवाने वाले युवक मोतीलाल मंडल के परिजन को सरैयाहाट के अंचलाधिकारी जेरोम लकड़ा ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है. इस हादसे में मोतीलाल के रिश्तेदार संतोष मंडल एवं धनश्याम मंडल घायल हो गये थे. उन दोनों का भी इलाज कराया गया. मृतक के परिजन को इंदिरा आवास देने का भी आश्वासन दिया गया है……………संतोष का देवघर में चल रहा इलाजमृतक के भाई संतोष मंडल को गंभीर चोट आयी है. उसका इलाज देवघर में चल रहा है. संतोष बनियारा का रहने वाला है, जबकि धनश्याम मंडल पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के जामबाद का रहने वाला है. घनश्याम मंडल के स्वास्थ्य में सुधार के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर देने की जानकारी मिली है़………….हंसडीहा चौक पर ट्रैफिक नियंत्रण की हो व्यवस्थाप्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा चौक में देवघर, गोड्डा, दुमका और भागलपुर-बांका की ओर से वाहन का प्रवेश होता है. लिहाजा यहां अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं. 7 नवंबर की रात में ही सिपाही की मौत टेलर की चपेट में आने से हो गयी थी, जबकि उसी टेलर को जब हंसडीहा थाना के सामने लगाया गया था, तब मंगलवार की रात उससे टकरा जाने से चोटिल हुए और फिर दूसरे ट्रक की चपेट में आ जाने से मोतीलाल मंडल की मौत हो गयी थी. ऐसे में लोग हंसडीहा चौक में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए उपाय करने के साथ-साथ सभी ओर स्पीड ब्रेकर बनवाने की भी मांग कर रहे हैं………… हंसडीहा की घनी आबादी में तेज गति से चलने वाली गाड़ियों को लेकर यहां की चारों सडकों पर बाजार एवं बाजार से बाहर दो दो स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता है़ जिससे बाजार में दुर्घटना से लोग बच सक़े- राजकुमार जायसवालबाजार में इस तरह की दुर्घटना को रोकने को लेकर चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की आवश्यकता है. जिससे गलत चीजों एवं वाहनों के गति पर नजर रख सक़े- अख्तर हुसैनहंसडीहा के भीड़ भाड़ वाले जगहों से सड़क पर का अतिक्रमण मुक्त होने से बाजार के क्षेत्र में दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है. प्रशासन को इस पहल करने की आवश्यकता है.- अरूण मंडल………….फोटो-स्टांप फोटो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें