रामगढ़ : थाना क्षेत्र के लखनपुर रामपुर गांव के पास बालू से लदा ट्रैक्टर का ट्रेलर पलट जाने से एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर प्रदीप पंडित पोड़ैयाहाट प्रखंड के पिंडराहाट का रहने वाला बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर राखु नदी से बालू लेकर लखनपुर की ओर आ रहा था.
तभी अचानक ट्रेलर पलट गया. घटना के बाद से चालक फरार है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंच कर ट्रैक्टर तथा लाश को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
