23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी अनाज की कालाबाजारी को लेकर संचालक पर प्राथमिकी दर्ज

डुमरिया के वार्ड सदस्य के पति पर भी मामला दर्ज36 किलो चावल के साथ रंगे हाथ धरायाप्रतिनिधि, काठीकुंडएफसीआइ में चावल की कालाबाजारी को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश केरकेटट ने बड़ा चापुडि़या पंचायत के बड़ा भूईभंगा के जनवितरण प्रणाली के संचालक पर काठीकुंड थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं कालाबाजारी का चावल ले जा […]

डुमरिया के वार्ड सदस्य के पति पर भी मामला दर्ज36 किलो चावल के साथ रंगे हाथ धरायाप्रतिनिधि, काठीकुंडएफसीआइ में चावल की कालाबाजारी को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश केरकेटट ने बड़ा चापुडि़या पंचायत के बड़ा भूईभंगा के जनवितरण प्रणाली के संचालक पर काठीकुंड थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं कालाबाजारी का चावल ले जा रहे डुमरिया के वार्ड सदस्य के पति सुनील टुडू पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामला गुरुवार का है. जब सुनील जनवितरण दुकान से सील सरकारी बोरी में 36 किलो चावल साइकिल से लेकर अपने घर डुमरिया जा रहा था. इसी बीच ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा और प्रधान लीलू टुडू के हवाले कर दिया. साइकिल और चावल को ग्राम प्रधान के हवाले कर सुनील को छोड़ दिया. इसके बाद पंचायती कर मामले को सुलझाने का प्रयास भी किया गया, पर बात नहीं बनी. शुक्रवार को ग्रामीणों ने अनाज की कालाबाजारी की सूचना आपूर्ति पदाधिकारी को फोन पर दी. शनिवार को एमओ ने छोटा भूईभंगा के ग्राम प्रधान लीलू टुडू के घर पहुंच कर साइकिल और चावल को जब्त किया. जब्त चावल को बड़ाचापुडि़या के कमल फूल महिला मंडल स्वयं सहायता समूह व साइकिल को ग्राम प्रधान लीलू टुडू को सौंपा गया है. श्री केरकेट्टा ने बताया कि कालाबाजारी की मिली सूचना की सारी तथ्यों व समानों को जब्त करने के बाद दोनों के विरुद्व कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें