प्रतिनिधि, बासुकिनाथ फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि दिन रविवार के पावन अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. मंदिर परिसर में भक्तों ने बाबा फौजदारीनाथ सहित माता पार्वती, माता काली की भी विधि-विधान से पूजा अर्चना की. मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही. मिथिलांचलवासी हजारों भक्त सुल्तानगंज से जल भरकर बासुकिनाथ तक पैदल कांवर यात्रा के साथ पहुंच रहे हैं. भक्तों ने बाबा फौजदारीनाथ का जलाभिषेक किया. करीब 30 हजार भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. प्रशासनिक व्यवस्था के तहत पुरुष एवं महिला भक्तों को एक साथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कराया गया. इस दौरान मंदिर परिसर में भोलेनाथ की जयकारे के साथ-साथ माता पार्वती के जयकारे भी गूंज रहे थे. भक्तों ने मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक, कालसर्प पूजन, सत्यनारायण व्रत कथा, मुंडन सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये. मंदिर प्रभारी सह जरमुंडी बीडीओ कुंदन भगत, इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल मन्दिर में विधि व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है