प्रतिनिधि, बासुकिनाथ चैत सोमवारी को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. करीब 25 हजार भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडितों के द्वारा षोडशोपचार विधि से पूजा की. साढ़े चार बजे भोर मंदिर गर्भगृह का पट खुला, सरकारी पूजा के बाद मंदिर गर्भगृह का गेट भक्तों के लिए खोल दिया गया. भक्तों ने पूजा कर भोलेनाथ से सुख-समृद्धि की कामना की. भगवान शिव को पुष्पमाला बिल्वपत्र अर्पण कर शृंगार पूजा की. भक्तों ने मंदिर प्रांगण में कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान कराये. दिनभर मंदिर प्रांगण में दर्शन अभिषेक धार्मिक अनुष्ठान चलने से मंदिर परिसर में भक्तिमय जैसा माहौल बना रहा. शिवभक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक दुग्धाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. पंडित नकुल झा ने बताया कि सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. इसमें भोलेनाथ की पूजा करने से साधक को अमोघ फल की प्राप्ति होती है. सच्चे मन और विश्वास के साथ भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं, उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

