फादर सुरेंद्र दुमका के विजयपुर हेमंतपुर मिशनरी चर्च में फादर हैं
रामगढ़(दुमका) : दुमका के रामगढ़ प्रखंड की बौड़िया पंचायत के सिन्दुरिया ठेंगीमोड स्थित एक चर्च से सोमवार को ओड़िशा व तमिलनाडु से आये दो पादरियों को हिरासत में लिया गया है.
चर्च में लोगों को एकजुट होते देख स्थानीय लोगों के अलावा कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका जम कर विरोध किया. लोगों आरोप है कि दोनों पादरी कुछ आदिवासी व गैर आदिवासी समुदाय के लोगों को धन का प्रलोभन देकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे. घटना की जानकारी 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष दीपक साह ने रामगढ़ थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने तुरंत ठेंगीमोड़ पहुंच कर दोनों पादरियों को हिरासत में ले लिया तथा उन्हें थाना ले गयी. गिरफ्तार पादरियों में ओड़िशा के फुलबानी जिले के दाडीवाड़ी थाना के चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के फादर सुरेंद्र प्रधान तथा तमिलनाडु के तिरुचापल्ली चर्च मिशन के फादर रमन कुमार शामिल हैं.
पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में गिरफ्तार फादर सुरेंद्र प्रधान ने बताया कि वे लोग सिन्दुरिया ठेंगीमोड़ चर्च में प्रार्थना सभा कर रहे थे, जिसे लोगों ने धर्मांतरण बताते हुए आरोप लगा कर गिरफ्तार करा दिया. उन्होंने यह भी बताया कि वे वर्तमान समय में दुमका के विजयपुर हेमंतपुर मिशनरी चर्च में फादर है.
20 सूत्री अध्यक्ष दीपक साह ने बताया कि इन दिनों रामगढ़ प्रखंड के दर्जन भर जगहों पर इसाई चर्च में मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. यह असंवैधानिक है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय चर्च में बाहर के लोग आकर धर्मांतरण करा रहे हैं.
