खनन विभाग ने सख्ती तो दिखायी, पर थम नहीं रही अवैध की ढुलाई
Advertisement
पांच माह में अवैध खनन का 108 मामला पकड़ाया
खनन विभाग ने सख्ती तो दिखायी, पर थम नहीं रही अवैध की ढुलाई 121 वाहन चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी, 34.63 लाख रुपये की हुई वसूली दुमका : दुमका जिले में अवैध पत्थर व कोयले की ढुलाई पर लगाम कसने में खनन विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में सख्ती दिखायी है. पिछले पांच महीने में आधे […]
121 वाहन चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी, 34.63 लाख रुपये की हुई वसूली
दुमका : दुमका जिले में अवैध पत्थर व कोयले की ढुलाई पर लगाम कसने में खनन विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में सख्ती दिखायी है. पिछले पांच महीने में आधे दर्जन से अधिक बड़ी कार्रवाई की है. अप्रैल से लेकर चालू अगस्त महीने तक जिला खनन कार्यालय ने अवैध परिवहन के 108 मामलों में कार्रवाई कर 34.63 लाख रुपये के राजस्व की वसूली की गयी है. इस अवधि में 121 वाहनों के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
उल्लेखनीय है कि पत्थर का कारोबार जितना वैध तरीके से होता है, उससे कही अवैध पत्थर का कारोबार फल-फूल रहा है. दुमका जिले के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र से बिना चालान के ही अधिकांश वाहनों से स्टोन चिप्स ढोये जाते रहे हैं, इसके उदाहरण हमेशा दिखते रहे हैं. प्रशासन ने जिस दिन और जब कार्रवाई की, ऐसे वाहन जब्त किये. कई वाहन तो बिना चालान के ही पत्थर औद्योगिक क्षेत्र से स्टोन चिप्स लेकर गंतव्य की ओर निकल जाते हैं. पकड़े गये तो जुगाड़ तंत्र के जरिये चालान की व्यवस्था कर लेते हैं, नहीं पकड़े गये, तो सरकार को चूना लगाने में कामयाब रहे. दुमका जिले में अवैध खनन के मामलों में कार्रवाई पर अब तक प्रशासनिक सुस्ती दिखी है. मई और जून महीने में केवल एक-एक ही कार्रवाई हो सकी है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
जिले में टास्क फाेर्स की बैठक होती रहती है. जिले के डीसी का स्पष्ट आदेश है कि जिले में किसी तरह का अवैध खनन हो, तो उसपर कार्रवाई की जाये. लगातार छापेमारी होगी और उसपर कार्रवाई होगी. अवैध खनन, अवैध खनन कर परिवहन के मामलों में पकड़ कर जुर्माना वसूला जायेगा. प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी. निरंतर ऐसी कार्रवाई हो भी रही है.
दिलीप कुमार तांती, जिला खनन पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement