पूर्व सीएम हेमंत व मंत्री डॉ लोइस ने जताया शोक
एनइएलसी चर्च हुई शोकसभा, दी गयी श्रद्धांजलि
दुमका : एनइएलसी चर्च के मॉडरेटर रह चुके शिवलाल सोरेन का रविवार की शाम हृदय गति रुक जाने से ग्रांट इस्टेट लाल पोखरा के समीप स्थित आवास में निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुन कर समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी उनके आवास पहुंची. अंतिम दर्शन किया, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एनइएलसी चर्च पहुंच शोकसभा में शामिल हुए. श्रद्धांजलि अर्पित की. दोनों ने शिवलाल सोरेन के निधन को बड़ी क्षति बताया है.
4 दिसंबर 1953 को दुमका के कोसालपुर में हिंदू परिवार में जन्मे शिवलाल सोरेन की 9 जून 1967 को प्रभु यीशु के प्रति आस्था बढ़ी. उनकी प्राथमिक शिक्षा कोरैया मिशन व माध्यमिक शिक्षा गुहियाजोरी स्कूल में हुई. 1974 में मैट्रिक करने के बाद वे धार्मिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए संताल थियोलॉजिकल कॉलेज बेनागड़िया में दाखिला लिया. आगे की शिक्षा प्राप्त करने वे महाराष्ट्र भी गये. वहां से लौटने के बाद ही एनइएलसी में कार्य शुरू किया था. पादरी के रूप में उनका अभिषेक 25 जून 1987 को हुआ, जबकि 24 मई 1997 को वे दुमका डायसिस के विशप बनाये गये. जून 2001 में वे मॉडरेटर बने और 2015 तक इस पद पर रहे. 2016 से ही वे बीमार चल रहे थे. सोमवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव कोसालपुर में दफनाया गया.
