14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : प्रशासन की सतर्कता से टली मोड़े मांझी की बैठक

काठीकुंड : रामपुर मौजा में जमीन विवाद को लेकर बात मोड़े मांझी तक पहुंच गयी थी. इसे लेकर मंगलवार को होनेवाली बैठक स्थगित हो गयी. बैठक की सूचना के साथ ही डीएसपी रोशन गुड़िया, सीओ सुनील कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर विवेकानंद, थाना प्रभारी फरीद आलम, मुखिया होपना किस्कू पुलिस बल के साथ विवाद स्थल पर पहुंचे. […]

काठीकुंड : रामपुर मौजा में जमीन विवाद को लेकर बात मोड़े मांझी तक पहुंच गयी थी. इसे लेकर मंगलवार को होनेवाली बैठक स्थगित हो गयी. बैठक की सूचना के साथ ही डीएसपी रोशन गुड़िया, सीओ सुनील कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर विवेकानंद, थाना प्रभारी फरीद आलम, मुखिया होपना किस्कू पुलिस बल के साथ विवाद स्थल पर पहुंचे.
काफी मशक्कत के बाद मोड़े मांझी की बैठक को स्थगित करायी. ग्राम प्रधान के निजामुद्दीन के अनुसार आदिवासी में मोड़े मांझी की बैठक के लिए प्रशासन के आदेश के साथ ही, ग्राम प्रधान को जानकारी देना जरूरी बताया जाता है. जबकि प्रथम पक्ष के सुनील हांसदा ने बैठक को लेकर कोई सूचना नहीं दी थी.
पूरा मामला जमीन विवाद को लेकर हैं, जिसमें रामपुर मौजा के जमाबंदी नंबर 13 दाग नंबर 113 के जमीन मालिक तिलक राय ने मुन्नी हांसदा व सुनील हांसदा के नाम दान पत्र में दिया था. प्रथम पक्ष के सुनील हांसदा ने बताया की दान पत्र में दोनों पक्षों को दिये जमीन की मापी नहीं हुई है. दूसरे पक्ष द्वारा जबरन जमीन को हड़पा जा रहा है. नियम विरुद्ध हो रहे मोड़े मांझी को प्रशासन द्वारा स्थगित कराने के बाद सुनील हांसदा ने सीओ को लिखित आवेदन देकर 15 मई को बैठक कर जमीन विवाद सुलझाने हेतु निवेदन किया. बैठक में मानवाधिकार सदस्य मुन्ना हेंब्रम,सुनील सोरेन सहित सैकड़ों संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें