17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट व चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार

दुमका : दुमका जिले के हंसडीहा थाना की पुलिस ने लूट व चोरी के वारदातों में संलिप्त रहे तीन अपराधियों को धर दबोचा है. इनके पास से दो देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, दो खोखा, तीन बाइक व एक मोबाइल बरामद किया है. बताया जा रहा है कि बिट्टू, कैलु व मुजाहिद तथा उसके तीन […]

दुमका : दुमका जिले के हंसडीहा थाना की पुलिस ने लूट व चोरी के वारदातों में संलिप्त रहे तीन अपराधियों को धर दबोचा है. इनके पास से दो देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, दो खोखा, तीन बाइक व एक मोबाइल बरामद किया है. बताया जा रहा है कि बिट्टू, कैलु व मुजाहिद तथा उसके तीन अन्य साथी इसी थाना क्षेत्र में जालवै पहाड़ के पास डकैती की साजिश बना रहे थे.
इसी दौरान हंसडीहा थाना पुलिस ने उनमें से तीन को धर दबोचा. जबकि तीन मौके का फायदा उठाकर भाग निकले. गिरफ्तार बिट्टू, कैलु व मुजाहिद हंसडीहा के ही रहनेवाले हैं. तीनों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. शनिवार को दुमका में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर एसपी किशोर कौशल ने खुलासा किया कि इन अपराधियों के खिलाफ चोरी व लूट के आठ मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि देर शाम पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ अपराधकर्मी जालवै पहाड़ के नीचे डकैती की योजना बना रहे हैं. सत्यापित करने के लिए थानेदार शैलेंद्र पांडेय ने घटनास्थल पर छापामारी की. छह में से पुलिस को देखते हुए तीन अपराधी भाग निकले, पर तीन को पुलिस ने भागते के क्रम में पीछा कर धर-दबोचा. तलाशी में इन अपराधियों के पास से वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग में लाये जानेवाले देसी कट्टे, कारतूस व अन्य सामान बरामद किये गये.
गिरफ्तार बिट्टू उर्फ विक्की चौधरी व मुजाहिद अंसारी हंसडीहा गांव के जबकि कैलु उर्फ मो शमशेर अंसारी मस्जिद टोला का रहनेवाला है. शमशेर पहले भी थाने में आगजनी करने के आरोप में जेल जा चुका है. एसपी के मुताबिक इन अपराधकर्मियों के गिरोह ने ही 21 अप्रैल को जरमुंडी थाना क्षेत्र में 30 अप्रैल को ही हंसडीहा में रामगढ़ मोड़ से बाइक लूटी थी. पूछताछ में सभी ने पहले से दर्ज मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि इन अपराधकर्मियों की निशानदेही पर तीन बाइक भी बरामद किया गया है. प्रेस काॅन्फ्रेंस में डीएसपी रौशन गुड़िया व हंसडीहा थाना प्रभारी शैलेंद्र पांडेय मौजूद थे.
बरामद कार व बाइक को लेकर जांच जारी
एसपी किशोर कौशल ने कहा है कि हंसडीहा थाना क्षेत्र से बरामद किये गये तीन बाइक व एक सफेद रंग की इंडिका कार को लेकर जांच व अनुसंधान चल रहा है. जल्द ही यह स्पष्ट हो जायेगा कि इन अपराधियों के गिरोह की इसमें संलिप्तता या संबंध रहा है कि नहीं.
गिरफ्तार अपराधियों के नाम
विक्की चौधरी उर्फ बिट्टू चौधरी, पिता उमेश चौधरी, हंसडीहा
मो शमशेर अंसारी उर्फ कैलु, पिता स्व अकबर, हंसडीहा मस्जिद टोला
मो मुजाहिद अंसारी, पिता मो मुस्लिम अंसारी, हंसडीहा
पांच हफ्ते में रही आठ मामलों में संलिप्तता
इन अपराधकर्मियों ने 14 मार्च से लेकर 21 अप्रैल तक पांच हफ्ते में आठ मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. सात तो हंसडीहा थाना में दर्ज हुए थे. जबकि एक जरमुंडी में. अब नौवां मामला हंसडीहा थाना पुलिस ने धारा 399 व 402 व आर्म्स एक्ट की धारा 25(1बी), 26 व 35 के तहत 4 मई को दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें