घटनास्थल से बच्ची का अंत:वस्त्र व बाल में लगे क्लेचर बरामद
Advertisement
मुंह में बालू व कपड़ा ठूस दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार
घटनास्थल से बच्ची का अंत:वस्त्र व बाल में लगे क्लेचर बरामद दुमका : कड़हरबिल इलाके में छठी कक्षा की जिस आदिवासी बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, उसे घर के पास से उठाये जाने के बाद घर से थोड़ी ही दूरी पर वीरान जगह पर ले जाया गया था. वहीं उसके साथ गैंगरेप किया […]
दुमका : कड़हरबिल इलाके में छठी कक्षा की जिस आदिवासी बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, उसे घर के पास से उठाये जाने के बाद घर से थोड़ी ही दूरी पर वीरान जगह पर ले जाया गया था. वहीं उसके साथ गैंगरेप किया गया. वह चीख-चिल्ला न सके, इसके लिए दरिंदों ने मुंह में बालू व कपड़ा ठूंस कर हवस का शिकार बनाया. उसी के कपड़े से उसके हाथ-पैर भी बांध दिये थे. जिस समय उसे सदर अस्पताल लाया गया, तब तक वह बेहोश ही थी. इलाज शुरू होने के बाद उसे होश आया, तब पुलिस उसका बयान ले सकी. पुलिस की फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटनास्थल से बच्ची के अंत:वस्त्र, बाल में लगाये जाने वाले क्लेचर आदि बरामद किया गया है.
छह सितंबर को भी 17 युवकों ने किया था गैंग रेप
दुमका के ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दिग्घी में एक आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना छह सितंबर को हो चुकी है. इस मामले में 17 युवक आरोपित बनाये गये थे. इनमें से 16 की गिरफ्तारी दूसरे दिन ही हो गयी थी. इस कांड में चार आरोपितों को नाबालिग पाकर उनका केस जुबेनाइल में भेज दिया गया है. वहीं अधिकांश की गवाही हो चुकी है. केवल अनुसंधानकर्ता की गवाही बची हुई है. इसके बाद बयान व बहस की प्रक्रिया होगी और फैसला आ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement