लापरवाही. हजारों गाड़ियां गुजरती हैं एनएच से
Advertisement
नेशनल हाइवे 133 का नाला ध्वस्त, हादसे की आशंका
लापरवाही. हजारों गाड़ियां गुजरती हैं एनएच से हंसडीहा : हंसडीहा चौराहे स्थित उच्च मार्ग- 133 पर नवनिर्मित नाला घटिया निर्माण के कारण जल्द ही ध्वस्त होने लगा है. इस सड़क का चौड़ीकरण कार्य चोपामोड़ से हंसडीहा तक दो माह पूर्व ही किया गया है. जिस पर प्रति दिन छोटी-बड़ी हजारों गाड़ियां गुजरती है. उक्त सड़क […]
हंसडीहा : हंसडीहा चौराहे स्थित उच्च मार्ग- 133 पर नवनिर्मित नाला घटिया निर्माण के कारण जल्द ही ध्वस्त होने लगा है. इस सड़क का चौड़ीकरण कार्य चोपामोड़ से हंसडीहा तक दो माह पूर्व ही किया गया है. जिस पर प्रति दिन छोटी-बड़ी हजारों गाड़ियां गुजरती है. उक्त सड़क पर नाले की ढलाई दो माह में ही भिन्न-भिन्न स्थानों पर दो बार टूट कर ध्वस्त हो गया. पिछले माह एक ट्रक इसी ध्वस्त नाले में घुस कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. मुख्य सड़क पर ही नाला ध्वस्त होने के कारण राहगीरों को परेशानी होती है. विशेषकर रात में गुजरने वाले वाहनों के दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर नाले का निर्माण शिवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया गया है.
बोले ग्रामीण
इस सड़क का आनन-फानन में घटिया निर्माण कर दिया. सड़क किनारे बने नाले पर कई जगहों पर ढक्कन नहीं लगाया गया है. जहां लगाया गया भी है तो काफी कमजोर है. जो हल्के भार को भी बर्दाश्त नहीं कर पाती है.
-रामदिवस जायसवाल, ग्रामीण कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा निर्माण कार्य को जैसे- तैसे किया गया है. विभाग की ओर से भी इसे देखा नहीं गया. नाले के अंदर सभी जगहों पर रेलिंग लगाने के दौरान जहां-तहां टूट-फूट गया है.
-अरुण कुमार, स्थानीय निवासी
इस तरह सड़क पर नाला का निर्माण से यहां कभी भी रात्रि में बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इस मार्ग पर काफी संख्या में गाड़ियां चलती है. कुछ दिन पहले उक्त स्थान से ट्रक के गुजरने से नाले की ढलाई टूट गयी थी.
-अरुण जायसवाल, स्थानीय निवासी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement