दलाही : मसलिया थाना क्षेत्र के दलाही स्थित मुकेश मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर से बुधवार देर रात चोरों ने नगद सहित लाखों के सामान ले उड़े. जानकारी के अनुसार बुधवार करीब रात के नौ बजे दुकानदार मुकेश दास दुकान बंद कर सोने के लिए घर चला गया था. सुबह रोजाना की तरह दुकान खोला तो देखा कि सामान जहां तहां बिखरा पड़ा है और दुकान से काफी संख्या में सामान गायब पाया. मुकेश ने बताया कि दुकान खोलने के समय दुकान का दरवाजा बंद ही था.
वेंटिलेटर से घुस कर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है बताया कि दुकान से कंप्यूटर, सीलिंग फैन, टेबुल फैन दो पीस, रिपेयरिंग के लिए आया पुराना मोबाइल 120 पीस, नकद 4600 रुपये, चार्जर लाइट छ: पीस, नया मोबाइल 30 पीस, चश्मा 20 पैकेट, फोर जी स्मार्ट फोन आठ पीस, दीवार घड़ी दस पीस, म्यूजिक बॉक्स नौ पीस, ठंडा दो कार्टून, सहारा इंडिया का पासबुक, मोबाइल बैटरी 40 पीस चोरी की गयी है. जिसकी कीमत लगभग 3.44 लाख रुपये होगी. उन्होंने बताया कि दुकान लोन से चल रहा है,
इसी दुकान से परिवार का गुजर बसर चलता है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मसलिया थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. मसलिया थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल ने कहा पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है, जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होगा.