सामाजिक संदेशl सदर अस्पताल में हुई फिल्म रफ्तार की शूटिंग
Advertisement
फिल्म से दिव्यांगों को मिलेगी प्रेरणा : प्रबल
सामाजिक संदेशl सदर अस्पताल में हुई फिल्म रफ्तार की शूटिंग दुमका के पंकज मुर्मू व जमशेदपुर के दसरथ हांसदा निभा रहे हैं मुख्य भूमिका दुमका : सदर अस्पताल में सोमवार को हिन्दी टेलीफिल्म रफ्तार की शुटिंग हुई. इसके निर्देशक व लेखक प्रबल महतो है. प्रबल महतो ने बताया कि यह फिल्म एक दिव्यांगों पर आधारित […]
दुमका के पंकज मुर्मू व जमशेदपुर के दसरथ हांसदा निभा रहे हैं मुख्य भूमिका
दुमका : सदर अस्पताल में सोमवार को हिन्दी टेलीफिल्म रफ्तार की शुटिंग हुई. इसके निर्देशक व लेखक प्रबल महतो है. प्रबल महतो ने बताया कि यह फिल्म एक दिव्यांगों पर आधारित है. फिल्म के माध्यम से बताया गया है कि प्रसव के पहले और बाद देखरेख के अभाव में कैसे बच्चे दिव्यांग हो जाते हैं. उनकी जिंदगी किस प्रकार कठिनाईयों से गुजरती है. बताया कि फिल्म में यह भी दर्शाया गया है. कोई व्यक्ति दिव्यांग होने के बाद भी अपनी इच्छा शक्ति से बहुत आगे तक जा सकता है.
फिल्म में मुख्य किरदार दुमका के पंकज मुर्मू तथा जमशेदपुर के दसरथ हांसदा निभा रहे हैं. वहीं अन्य कलाकारों में श्याम बोंगा शंकर पंडित तथा दीपक कुमार आदि भी शामिल है. वही कैमरा के पीछे भगवान दास कमान संभाले हैं तथा कलाकारों को फाइनल टच देने के लिए मेकअप मेन के रूप में सुरेश कुमार तमाल अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही साउड रिकार्डिग में देवेंदर मेहरा है. इस दौरान शुटिंग देखने के लिए अस्पताल में मरीजों के परिजनों के अलावा अन्य लोग भी पहुंचे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement