अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज, छानबीन शुरू
Advertisement
दो दुकान व एक गुमटी से 73 हजार की चोरी
अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज, छानबीन शुरू शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा मुख्य बाजार में बीते रात छप्पर तोड़ कर दो दुकान व एक गुमटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 73 हजार रुपये सामान की चोरी कर ली है. बसंत पाल के मोबाइल दुकान के एडवेस्टर के ऊपर ढलाई छत को तोड़कर अज्ञात चोरों ने […]
शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा मुख्य बाजार में बीते रात छप्पर तोड़ कर दो दुकान व एक गुमटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 73 हजार रुपये सामान की चोरी कर ली है. बसंत पाल के मोबाइल दुकान के एडवेस्टर के ऊपर ढलाई छत को तोड़कर अज्ञात चोरों ने 50 हजार रुपए की सामाग्री चोरी कर ली. वही बसंत पाल के दुकान के सामने हेमंत पाल के गुमटी से नगदी सहित आठ हजार की समान चोरों ने उड़ा लिया है. दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग के किनारे सुदन साहा के किराना दुकान के छप्पर फाड़कर कर 15 हजार की समान की चोरी की गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा छानबीन शुरू की.
छानबीन के दौरान डाग ट्रेकर द्वारा अनुसंधान किया गया. इस दौरान डाग ट्रेकर मिली घटनास्थल से चारों और घुमकर मुख्य सड़क पर पहुंचे लेकिन किसी प्रकार की सफलता नही मिली. बसंत पाल ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना में कांड संख्या 109/17 मे भादवि की धारा 461/ 379 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अनुसंधान जारी है. जल्द ही चोरों की गर्दन पुलिस के हाथ में आ जायेगी.
ग्रीन हाउस में हजारों की चोरी
दलाही. मसलिया थाना क्षेत्र के धौबनाहिरनबहाल पंचायत के मुखिया राजाधन हेंब्रम के नवासर गांव में लगा ग्रीन हाउस में शनिवार देर रात चोरी हो गयी है. खेती के लिये छह माह पूर्व जमाबन्दी नंबर 23 के दाग नंबर 1013 में ग्रीन हाउस सरकार द्वारा लगाया गया था. जिससे अज्ञात चोरों ने काटकर ले गया. मुखिया राजाधन हेंब्रम के अनुसार करीब पचास हजार की संपत्ति की चोरी हुई है. इस संबंध में श्री हेंब्रम ने मसलिया थाना में लिखित शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement