सरैयाहाट : थाना क्षेत्र के एक गांव में की 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला थाना में दर्ज कराया है. उक्त घटना बीते माह की है. नाबालिग शौच के लिए गयी थी तभी गांव के पिंटू साह ने जबरन झाड़ी की तरफ ले जाकर दुष्कर्म किया. हल्ला-गुल्ला होने पर मौके से आरोपित फरार हो गया. घटना को लेकर गांव में एक पंचायती हुई थी.
पंचायती में पिंटू साह ने लड़की से शादी करने को तैयार हो गया था. लड़की के परिजन भी लोक लज्जा के भय से अपनी स्वीकृति दे दी थी. बाद में आरोपित साफ तौर से शादी से मुकर गया. तब जाकर उक्त लड़की ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थाना प्रभारी महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. लड़की का दुमका में मजिस्ट्रेट के सामने 164 के तहत बयान दर्ज किया जायेगा.