14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के खाते से निकासी करते पकड़ा गया मोहन

दुमका : दुमका के प्रधान डाकघर में दूसरे के बचत खाते से एक बार राशि की निकासी कर लेने में सफल रहे एक शख्स को दोबारा निकासी करना पड़ा महंगा. शक होने पर लोगों ने धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. यह शख्स पहले 25 हजार रुपये की निकासी करने में सफल […]

दुमका : दुमका के प्रधान डाकघर में दूसरे के बचत खाते से एक बार राशि की निकासी कर लेने में सफल रहे एक शख्स को दोबारा निकासी करना पड़ा महंगा. शक होने पर लोगों ने धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. यह शख्स पहले 25 हजार रुपये की निकासी करने में सफल रहा था. दूसरी बार वह एक लाख रुपये की निकासी का फाॅर्म भर कर लाइन में खड़ा था, तब तक वह पकड़ा गया. पकड़े गये शख्स ने अपना नाम मोहन मंडल और बेदिया का रहने वाला बताया है. श्रीअमड़ा के रहनेवाले मनोज प्रसाद साह शनिवार 11 नवंबर को यूनियन बैंक दुमका पहुंचे थे. उनकी बाइक में ही थैला लटका हुआ था,

जिसमें डाकघर व यूको बैंक के पासबुक व पैन कार्ड जैसे दस्तावेज थे. उसे चुरा लिया गया था. मनोज ने मामले में सनहा दर्ज कराया था. शनिवार-रविवार रहने की वजह से वह चोरी गये बैंक खातों को लेकर कोई सूचना बैंक में नहीं दे सका था. तब तक सोमवार को थैले में मौजूद पैन कार्ड में मनोज का हस्ताक्षर देख कर मोहन ने तो पहली बार में ही एक लाख रुपये निकालने का प्रयास किया था, लेकिन डाक कर्मी को शक हुआ. पूछताछ की तो उसने बताया कि मनोज रिश्तेदार है

और तबीयत ठीक न रहने की वजह से उसे पैसा निकालने के लिए भेजा है. ऐसे में इतनी बड़ी रकम उसे नहीं दी गयी. सोमवार को उसने दोबारा प्रयास किया. इस बार उसने मनोज का हस्ताक्षर बनाकर 25 हजार रुपये निकासी कर पाने में सफलता हासिल कर ली. उसका मनोबल बढ़ा, तो फर्जी हस्ताक्षर कर यूको बैंक से साढ़े चार हजार रुपये की निकासी कर ली. उसे निकासी के जब मैसेज मिले तो वह अलर्ट हुआ. उसने बैंकों में सूचना दी और डाकघर में अपने परिचित के कर्मियों को भी इसकी सूचना दे दी. बुधवार को युवक फिर डाकघर से एक लाख रुपये निकालने गया, तो कर्मियों ने उसे पहचान कर पकड़ लिया और नगर थाने को सुपुर्द कर दिया. पूछताछ में जानकारी मिली है कि मोहन ने मनोज की पत्नी के नाम से भी मंगलवार को चेक भरा था और 30 हजार की रकम डाल कर जामा में निकासी का प्रयास किया था, पर चेक क्लियर नहीं हो पाया था.

तीसरी बार एक लाख रुपये निकासी करते समय पकड़ा गया
व्यवसायी पहले ही डाकघर के कर्मी को कर चुका था आगाह
ताक में थे कर्मी, युवक को देख पहचान गये, सूचना प्रेषित की
पहुंची पुलिस ने मोहन मंडल को धर दबोचा
राज्य को कुपोषण मुक्त बनाना है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें