35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोभ देकर कराया जा रहा संतालियों का धर्म परिवर्तन

कार्यक्रम. दुमका गांधी मैदान में संताल सनातन धर्म सम्मेलन में अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश ने कहा दुमका : प्रलोभन देकर संतालियों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. झारखंड ईसाईयत और इस्लाम के निशाने पर है. उक्त बातें अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने गांधी मैदान में आयोजित संताल सनातन धर्म सम्मेलन में […]

कार्यक्रम. दुमका गांधी मैदान में संताल सनातन धर्म सम्मेलन में अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश ने कहा

दुमका : प्रलोभन देकर संतालियों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. झारखंड ईसाईयत और इस्लाम के निशाने पर है. उक्त बातें अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने गांधी मैदान में आयोजित संताल सनातन धर्म सम्मेलन में कही. श्री कुमार ने कहा गिरिवासी, वनवासी, निराधार, अनुसूचित जाति एवं अनेक समूहों को लोभ देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है. लव जिहाद के तहत मुसलमान व ईसाई बनाया जा रहा है. वहीं वोट के अंधे राजनीतिक दल लव जिहाद को कुचलने का साहस नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गाय की रक्षा के लिए हिंदू समाज ने बलिदान दिया है.
एक बार फिर से 1857 का नारा दोहराने की है जरूरत
वर्ष 1857 में एक नारा सामने आया था, फिरंगी मारो, देश बचाओ, आजादी लाओ. आज हमें फिर उसी नारे को दोहराने की जरूरत है. देश की आजादी में सिदो कान्हू, फूलो, झानू ने संताल की धरती से अंग्रेजों के प्रति जो ज्वाला सुलगाई थी. जिसे आज फिर से सुलगाने की जरूरत है. आज संताल समाज के धर्म पर प्रहार कर उसे परिवर्तन किया जा रहा है. आज के समाज व युवा पीढ़ी धर्म से खेल खेलने वालों को समझे, अपनी धर्म से छेड़छाड़ नहीं करने दे.
छह जिले से संताल समाज के लोग हुए शामिल
हिंदू जागरण मंच द्वारा आयोजित संताल सनातन सम्मेलन में संताल समाज के पाकुड़, जामताड़ा, देवघर, गोड‍्डा तथा सहेबगंज से भी लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
सभा स्थल पर पहुंचने से पूर्व उनके लिए नेशनल स्कूल, एसपी कॉलेज व आउटडोर स्टेडियम तीन स्टॉपेज बनाया गया था. जहां से वह रैली के माध्यम से पूरे डूगडूगी बजाते हुए पूरे शहर का भ्रमण करते हुए सभा स्थल पहुंचे थे. सम्मेलन का संचालन इंग्लिश लाल मरांडी ने किया. मौके पर संतालपरगना संयोजक मुकेश कुमार, साध्वी रेखा हेंब्रम, बहापति हेंब्रम, डॉ राजकिशोर हांसदा, समा देहरी, संतलाल मरांडी, भीम सोरेन लखीराम हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
चर्च का मूल एजेंडा धर्मांतरण करना : डॉ सुमन
हिंदू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ सुमन ने कहा कि चर्च का मूल एजेंडा धर्मांतरण करना है. कहा कि 32 साल पूर्व मैं भी किसी चर्च का पादरी हुआ करता था, मैंने भी 33 हजार लोगों का धर्मांतरण किया है. इन लोगों का काम लव ट्रायंगल कर लोगों को फंसना है. आज हम असंगठित हैं, इस कारण हमारे उपर प्रहार हो रहा है. संताल और सनातन को जोड़ना है और सभी की घर वापसी का संकल्प लेना है. कहा कि हम और आप सक्रिय होते तो धर्मांतरण नहीं होता. अवसर पर सनातन धर्म की गुरुमाता रेखा हेंब्रम, राजकिशोर हांसदा, संतलाल मरांडी, मुकेश शुक्ला आदि ने भी अपने-अपने वक्तव्य रखे और लोगों को जागरूक करने की कोशिश की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें