दुमका : जामा थाना पुलिस ने खौफ पैदा रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार सुखलाल किस्कू को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया.
गिरफ्तार सुखलाल किस्कू ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि 10-15 दिन पहले अपने पडोसी सिरील किस्कू को साथ लेकर काठीकुंड आमतल्ला के संझला मुर्मू उर्फ गुटका मुर्मू से मिलकर उसने रंगदारी मांगने की यह योजना बनायी थी. तीनो मिलकर जामा से महारो वाया शिवनगर रोड बनाने वाले संवेदक हरिनंदन चौधरी के पार्टनर विवेकानन्द राय के मोबाइल पर फोन कर 5 लाख रुपये रंगदारी का मांग की थी.
रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी थी. 10अप्रैल को संवेदक के मुन्शी ब्रजकिशोर पाण्डे को फोन कर साइट(कार्य स्थल) छोड देने को कहा था. ऐसा नहीं करने पर जिन्दा जलाने का धमकी दी गयी थी. दूसरे मुन्शी कुमकुम पाण्डे के मोबाइल पर 11 अप्रैल को फोन कर शाम को महारो पुल के पास 5 लाख रुपया लेकर आने को कहा था. पुलिस मोबाइल 8969012737, 7782965274, 9973978531 एवं9934502812 के धारक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मोबाइल के टावर लोकेशन के द्वारा सुखलाल किस्कू को गिरफ्तार कर लिसा. उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया. सुखलाल की निशानदेही पर उसके सहयोगी सिरील किस्कू और संझला मुर्मूके घर पर छापामारी की गयी, तो रंगदारी मांगने प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया. हालांकि दोनों पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके.