पत्नी को धक्का लगने पर पति हुआ आग बबूला
Advertisement
बाइक सवार को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में मौत
पत्नी को धक्का लगने पर पति हुआ आग बबूला दुमका : दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोदो गुहिया के पास हुए एक महिला को बाइक से ठोकर लग गयी, तो उसके पति ने बाइक चलानेवाले युवक को इतना पीट दिया कि उसकी जान ही चली गयी. दुर्घटना 21 अगस्त को हुई थी और […]
दुमका : दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोदो गुहिया के पास हुए एक महिला को बाइक से ठोकर लग गयी, तो उसके पति ने बाइक चलानेवाले युवक को इतना पीट दिया कि उसकी जान ही चली गयी. दुर्घटना 21 अगस्त को हुई थी और युवक की मौत इलाज के क्रम में तीसरे दिन 23 अगस्त को हुई.
मौत के बाद परिजनों ने थाने में की शिकायत : मृतक के परिजनों ने शुक्रवार को थाने में लिखित शिकायत की. बांध टोला निवासी पुटु देवी ने बताया कि सोमवार की शाम उसका पति जीसू राणा बाइक से दुमका जाने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान कोदो गुहिया गांव के पास राजकुमार बास्की अपनी पत्नी मकु सोरेन के साथ बाइक लगाकर पास में खड़े थे. तभी उसके पति की बाइक से मकु सोरेन को हल्का से धक्का लग गया. इससे गुस्साए राजकुमार ने मेरे पति जीसू राणा की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उसे दी.
बाइक सवार को बेहरमी…
पुटु मां के साथ घटनास्थल पर गयी तो पाया कि उसका पति बुरी तरह घायल पड़ा हुआ है. वह पति को लेकर सदर अस्पताल पहुंची और भरती कराया. वहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिउड़ी रेफर कर दिया. इलाज के क्रम में 23 अगस्त को जीसू राणा की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद पति का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया. इस कारण थाना को सूचना देने में देरी हुई.
पुटु के मुताबिक, उसके पति को पीटनेवाला राजकुमार बास्की अब उसे केस नहीं करने के लिए लगातार धमकी दे रहा है. पुटु ने दिये गये आवेदन में राजकुमार पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने भादवि की दफा 323, 341, 307, 302, 379 एवं 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसआइ एमपी कर्मा को मामले में अनुसंधान का जिम्मा सौंपा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement