10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल भेजी गयी वार्डन अंजू मुर्मू प्रीफेक्ट, तीन छात्राएं भी गिरफ्तार

एसपी महिला कॉलेज, दुमका के हॉस्टल में फोटो वायरल प्रकरण दुमका : एसपी महिला कॉलेज हॉस्टल में एक छात्रा को मोबाइल चोरी के आरोप में निर्वस्त्र किये जाने, उसकी तस्वीर को वायरल कर देने तथा उसे बंधक बनाकर रखने के अमानवीय हरकत के मामले अंतत: महिला थाना पुलिस ने वार्डन अंजु मुर्मू को गिरफ्तार कर […]

एसपी महिला कॉलेज, दुमका के हॉस्टल में फोटो वायरल प्रकरण

दुमका : एसपी महिला कॉलेज हॉस्टल में एक छात्रा को मोबाइल चोरी के आरोप में निर्वस्त्र किये जाने, उसकी तस्वीर को वायरल कर देने तथा उसे बंधक बनाकर रखने के अमानवीय हरकत के मामले अंतत: महिला थाना पुलिस ने वार्डन अंजु मुर्मू को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. उनके अलावा छात्र नायिका लतिका मुर्मू समेत तीन छात्राओं भी जेल भेज दिया गया है. इन सबसे पहले पूछताछ भी हुई थी. जिला प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की जांच टीम ने तो इन्हें दोषी पाया ही था,
जेल भेजी गयी वार्डन…
राज्य महिला आयोग ने भी इनकी भूमिका पर अंगुली उठायी थी. वार्डन के तौर पर अंजु मुर्मू पूरे घटनाक्रम से वाकिफ थीं, पर उसनें इसकी सूचना न तो महाविद्यालय प्रशासन, न विवि प्रशासन और न ही पुलिस को दी थी. इतने बड़े मामले को उन्होंने दबाये रखा था. एक अगस्त के इस मामले में पुलिस छह दिन बाद कॉलेज तब पहुंची थी, जब पीड़िता पुलिस तक गयी थी.
पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था अंजू को
मामले में तत्कालीन वार्डन अंजू मुर्मू को महिला थाना पुलिस ने हिरासत में लिया था, पर दो दिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था. बतौर वार्डन अंजू मुर्मू की लापरवाही सामने आने तथा तमाम स्तरों पर उनपर अंगुली उठाये जाने के बाद भी उन्हें उस वक्त छोड़ दिये जाने पर भी सवाल उठने लगे थे.
राज्य महिला आयोग की जांच रिपोर्ट आने पर उनकी गिरफ्तारी की गयी. इस रिपोर्ट पर ही छात्र नायिका लतिका भी दोबारा हिरासत में ली गयी और इसे बार उसे जेल भेजना पड़ा. इनके अलावा छात्रा जियामुनी हांसदा व सुनीता मुर्मू भी जेल भेज दी गयीं. इन चारों को एसीजेएम एसके दूबे की अदालत में इससे पहले पेश किया गया.
पीड़िता की शिकायत पर ही हुई कार्रवाई
महिला थाना की थाना प्रभारी एसआइ पूनम टोप्पो ने बताया कि पीड़िता ने जो शिकायत की थी, उसी शिकायत पर इन चारों के खिलाफ कार्रवाई हुई हैं. अनुसंधान के क्रम में इनकी संलिप्तता घटना में पायी गयी है. चारों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में उपस्थापित किया गया है, जहां से चारों को जेल भेजा जा रहा है. राज्य महिला आयोग की रिपोर्ट में भी इनके नाम आये हैं.
अब तक कुल सात छात्राओं की हुई गिरफ्तारी
फोटो वायरल करने वाले दो युवक भी जा चुके हैं जेल
किन्हें जेल भेज गया
अंजु मुर्मू, तत्कालीन वार्डन
लतिका किस्कू, छात्रनायिका
जियामुनी हांसदा, छात्रा
सुनीता मुर्मू, छात्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें