23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम दिशा योजना में दुमका राज्य में टॉपर

डिजिटल साक्षरता में तेजी से बढ़ा रहा दुमका दुमका : डिजिटल साक्षरता को जन-जन तक पहुंचाने के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रम पीएम दिशा को लेकर दुमका जिले की प्रगति पूरे राज्य में सबसे बेहतर है और पंजीकरण के मामले में इस जिले ने राजधानी रांची तक को पछाड़ दिया है. इस कार्यक्रम को एक […]

डिजिटल साक्षरता में तेजी से बढ़ा रहा दुमका

दुमका : डिजिटल साक्षरता को जन-जन तक पहुंचाने के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रम पीएम दिशा को लेकर दुमका जिले की प्रगति पूरे राज्य में सबसे बेहतर है और पंजीकरण के मामले में इस जिले ने राजधानी रांची तक को पछाड़ दिया है. इस कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में इस जिले में संचालित किया जा रहा है. इस योजना के तहत जिले के 23817 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया है, जो राज्य भर के सभी जिलों में सर्वाधिक है. उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिले के इस उपलब्धि पर इस कार्य में लगे समस्त लोगों को बधाई देते हुए सरकार के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पंजीकरण,
प्रशिक्षण तथा सर्टिफिकेशन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जिले के 14 वर्ष से 60 वर्ष तक के डिजिटली निरक्षर व्यक्ति अपने निकटवर्ती प्रज्ञा केंद्रों में जाकर पीएम दिशा कार्यक्रम अन्तर्गत पंजीकरण करा सकते हैं तथा डिजिटली साक्षर बन सकते हैं. यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को कंप्यूटर या डिजिटल एक्सेस डिवाइस जैसे स्मार्ट फोन,
पीएम दिशा योजना में…
कंप्यूटर आदि संचालित करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करती है, ई-मेल भेजने, प्राप्त करने, इंटरनेट ब्राउज करने, सरकारी सेवाएं एक्सेस करने, सूचना के लिए खोज, डिजिटल भुगतान करने के लिए आदि और इसलिए राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी और संबंधित अनुप्रयोगों, विशेष रूप से डिजिटल भुगतान का उपयोग करने में सक्षम बनाते हैं. इस योजना का उद्देश्य डिजिटल डिवाइड को पुल करना है, विशेषकर ग्रामीण आबादी को लक्षित किये जाने की इसमें कोशिश हो रही है.
गिरिडीह दूसरे स्थान पर व रांची तीसरे स्थान पर
जिले के 23817 व्यक्तियों हो चुका है पंजीकरण
टॉप-5 जिले
जिला लक्ष्य उपलब्धि प्रतिशत
दुमका 56161 23817 42.41
गिरिडीह 74541 20948 28.10
रांची 87541 23359 26.68
बोकारो 82410 21713 26.35
चतरा 52000 13441 25.85
संताल के अन्य जिले
देवघर 63412 14616 23.00
गोड‍्डा 55826 7207 12.91
साहिबगंज 55000 5858 10.65
पाकुड़ 58000 11217 19.34
जामताड़ा 52000 8860 17.04

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें