दुमका :दो जुड़वा बच्चों की कुएं में फेंक कर हत्या किसी और ने नहीं खुद उन्हें जन्म देने वाली मां ने ही की थी. लगातार चली पूछताछ के बाद महिला समाप्ति साहा ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. वह उन दोनों बच्चों को रखना नहीं चाहती थी. पहले भी वह उन्हें मारने की असफल कोशिश कर चुकी थी. जब उसे पता चला था उसके गर्भ में दो जुड़वा बच्चे पल रहे थे, तब प्रसव से पूर्व भी उसने दवा खाकर गर्भस्थ शिशुओं को मारने का प्रयास किया था. तब सिउड़ी (वीरभूम) में उसका इलाज चला था. इलाज समय पर होने की वजह से उस वक्त बच्चों को नुकसान नहीं पहुंचा था. पहले से ही एक बेटा रहने के बाद जुड़वा बच्चों को न पाल सकने की बात उसके मन-मस्तिष्क में घर कर गया था. वह दोनों बच्चों को लेकर भी विपरीत मनोदशा से गुजर रही थी.
दुमका में मां की काटी चोटी, दो मासूमों को कुएं में फेंक कर मार डाला

