मसलिया : प्रखंड के रानीघाघर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सरस्वती वाहिनी माता समिति के सदस्यों की आपसी विवाद के कारण तीन महीने से एमडीएम बंद है़ इस संबंध में रानीघाघर गांव के लोगों ने गुरुवार को ग्राम शिक्षा समिति व सरस्वती वाहिनी माता समिति तथा ग्रामीणों के बीच स्कूल परिसर में काजल कुमार दास की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक की गयी़ बैठक में मुख्य रूप से चर्चा की गयी कि समिति के एक-दो सदस्यों के चलते स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को दोपहर का खाना नहीं मिल रहा है़
बच्चों की हित को देखते हुए रानीघाघर स्कूल में पुराना समिति को भंग करके नये सिरे से ग्राम शिक्षा समिति को गठन कर स्कूल में एमडीएम चलाने की प्रस्ताव पारित किया गया है़ वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने यह भी निर्णय लिया है कि जब तक स्कूल में एमडीएम फिर से चालू नहीं होगा़ तब तक रानीघाघर स्कूल में कार्य कर रहे रसोइयों को भी मानदेय भुगतान नहीं करने के लिए विभाग के अधिकारी को लिखित दिया गया है़ बैठक में भाग लेने वालों में ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष मंजु देवी, सदस्य कार्तिक पाल, मानिक चंद्र महतो, मनबोध पाल, उर्मिला पाल, राम प्रसाद पाल, विनोद महतो, अरुण कुमार पाल, रामनाथ पाल, दिवाकर गोरांई, सुकुमार दास, श्याम सुंदर दास, लखाई पाल आदि मौजूद थे.