21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं ने स्वनिर्मित राखी बांध की रक्षा की कामना

उत्सव. सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में धूमधाम से मना रक्षा बंधन कार्यक्रम, थाली सजाओ प्रतियोगिता भी आयोजित थाली सजाओ प्रतियोगिता में राखी बंधन प्रथम राखी बनाओ प्रतियोगिता में राइमा राज अव्वल दुमका : सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में शनिवार को रक्षा बंधन कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में […]

उत्सव. सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में धूमधाम से मना रक्षा बंधन कार्यक्रम, थाली सजाओ प्रतियोगिता भी आयोजित

थाली सजाओ प्रतियोगिता में राखी बंधन प्रथम
राखी बनाओ प्रतियोगिता में राइमा राज अव्वल
दुमका : सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में शनिवार को रक्षा बंधन कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बार काउंसिल रांची के मेंबर गोपेश्वर झा उपस्थित थे. अवसर पर एसएसबी के इंस्पेक्टर सुरेश व उनकी टीम, जिला पुलिस बल के इंस्पेक्टर सोनू शर्मा व उनकी टीम तथा अग्निशमन दल के इंस्पेक्टर लक्ष्मण प्रसाद व उनकी टीम विद्यालय की छात्राओं ने स्वनिर्मित राखी पहनाई. कार्यक्रम में थाली सजाने व राखी निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तरन्नुम व रेखा के नेतृत्व में आयोजित थाली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राखी बंधन, द्वितीय स्थान फैंसी ग्रुप तथा एनसीसी राखी ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राइमा राज, द्वितीय स्थान सुमन पंडित तथा तृतीय स्थान खुशी पांडेय को प्राप्त हुआ.
मधुमिता दे के नेतृत्व में ग्रुप बी की प्रतियोगिता संपन्न हुई. जिसमें थाली सजाओं प्रतियोगिता में रानी प्रथम, नवोदिता को द्वितीय तथा मुस्कान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. ग्रुप सी के इंचार्ज कावेरी सिन्हा तथा श्रावणी चटर्जी के नेतृत्व में थाली सजाओं प्रतियोगिता में राखी सिस्टर्स को प्रथम, फेवफोर्थ को द्वितीय तथा बंधन ग्रुप को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, नरेश ठाकुर, राजेश झा, देवाशीष मुखर्जी आदि मौजूद थे.
रक्षा बंधन सामाजिक समरसता का उत्सव : चंद्रशेखर मल्लिक
एसएस विद्या विहार प्रांगण में शनिवार को रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा अपने वर्ग के छात्रों की कलाई में राखी बांधन कर अपने आत्मसम्मान के प्रति रक्षा की कामना की. वहीं छात्रों ने भी उनके आत्मसमान के प्रति रक्षा करने का भरोसा दिलाया. प्राचार्य चंद्रशेखर मल्लिक ने कहा कि रक्षा बंधन सामाजिक समरसता का उत्सव है. इस दिन भाई अपने बहनों की रक्षा करने का व्रत लेते हैं. साथ ही उन्होंनें सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यालय सचिव निशांत विक्रम ने राखी के त्यौहार पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्र एवं छात्राओं को भाई-बहन की पवित्रता को बनाये रखने की सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें