Dhanbad News: झरिया के ऊपर राजबाड़ी गेट के पास हुई घटनाDhanbad News: झरिया थाना क्षेत्र के ऊपर राजबाड़ी गेट के पास अज्ञात हमलावरों ने रविवार को अपराह्न करीब तीन बजे रिंकू सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया. अपराधियों ने उनके पास से सोने की चेन और तीन हजार रुपये छीन लिये. घायल को रिंकू सिंह को प्रसाद नर्सिंग होम झरिया में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में घायल रिंकू सिंह ने झरिया थाना में आवेदन देकर हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की है. झरिया थानेदार ने आश्वस किया कि, एक हमलावर की पहचान कर ली गयी, जो ऊपर राजबाड़ी का ही रहने वाला है. घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है. मौके पर राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद धनबाद जिला के जिलाध्यक्ष लखन विश्वकर्मा, झरिया थाना मीडिया प्रभारी व उमेश प्रसाद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

