Dhanbad News : विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र गोमो में मंगलवार की सुबह योग शिविर का आयोजन किया गया. महर्षि पतंजलि योग समिति के योगाचार्य लक्ष्मीकांत पंडित ने लोको पायलटों को योग का प्रशिक्षण दिया. उन्होंने योग शिविर के माध्यम से मन को शांत रखने के लिए नाड़ी शोधन, भ्रामरी, योग निद्रा तथा ध्यान का अभ्यास करवाया. मौके पर चीफ लोको इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह, रविशंकर उपाध्याय, सुधाकर कुमार पांडेय, लोको पायलट राकेश कुमार, सुबोध कुमार, यशवंत कुमार, अभिषेक रंजन, संजय सिंह, देवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र प्रकाश, विवेकानंद सिंह, अमित कुमार, प्रदीप यादव, दौलत ठाकुर, राजकुमार, जयप्रकाश गुप्ता, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

