Dhanbad News : बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र के सुरक्षा प्रहरियों को लेकर गुरुवार को सभागार में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया. उद्धघाटन लोदना क्षेत्र के अवर महाप्रबंधक परवेज आलम ने किया. इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन) दीपक कुमार सिंह ने अवर महाप्रबंधक श्री आलम को पुस्तक व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. मुख्यालय से आये बीसीसीएल प्रबंधक (राजभाषा) उदयवीर सिंह, अनुवादक अनिरुद्ध नोनिया का स्वागत किया गया. उसके बाद अवर महाप्रबंधक क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन) नोडल अधिकारी (राजभाषा) सौरभ सिंह, मुख्यालय के हिंदी अधिकारियों ने मैथिलीशरण गुप्त के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. संचालन विश्वनाथ धीवर वरीय लिपिक राजभाषा ने किया. क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन) दीपक कुमार सिंह ने अधिक से अधिक हिंदी में करने के लिए प्रेरणा दी. सुरक्षा निरीक्षक रामजी पांडेय ने स्वागत भाषण दिया. हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. कार्यशाला में वरीय लिपिक (राजभाषा) विश्वनाथ धीवर, रोशन कुमार शर्मा, राकेश कुमार, लालटू रजवार, हीरू सहिस, सुमित कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

