12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

– खुदिया कोलियरी में कार्यरत कर्मी गर्मी से गश खाकर गिरे, मौत

खुदिया कोलियरी में गर्मी के कारण मजदूर की मौत

निरसा-मुगमा

. इसीएल मुगमा क्षेत्र की खुदिया कोलियरी में गुरुवार को पहली पाली में काम कर रहे पंप खलासी अशोक कुमार भुइयां (55) की मौत हो गयी. मजदूरों ने आरोप लगाया कि खदान के अंदर गर्मी की पजह से अशोक की मौत हुई है. खदान के अंदर मजदूरों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. खान सुरक्षा के मापदंडों को दरकिनार कर प्रबंधन सिर्फ उत्पादन करने का दबाव देता है. अंदर काफी पुराना फैन लगा हु्आ है. खदान लंबी रहने के कारण पंखा की हवा पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलती है. वेंटिलेशन की भी सही व्यवस्था नहीं है. अशोक जिस जगह पर काम कर रहा था. उस जगह पर हवा एकदम नहीं पहुंचती है. इस संबंध में अभिकर्ता आनंद प्रकाश ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला सामने आयेगा.

इधर, सूचना पर विभिन्न ट्रेड यूनियन के लोगों ने पहंचकर मृतक के पुत्र को अविलंब नियोजन देने की मांग की. काफी देर तक चली वार्ता के बाद उसके पुत्र को प्रोविजनल नियोजन, दुर्घटना घटित मृत्यु आर्थिक लाभ व अन्य अग्रिम भूगतान करने पर सहमति बनी. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा. मृतक को पांच पुत्री व एक पुत्र है. उनमें तीन पुत्री की शादी हो गयी है. छोटे पुत्र कमलेश कुमार को नियोजन दिया गया. वह अभी बीटेक की पढ़ाई कर रहा है.

अचानक तबीयत हुई खराब और गिर पड़ा

बताया जाता है कि पंप खलासी अशोक भुइयां पहली पाली में सुबह छह बजे बीपी इंक्लान के 22 नंबर लेवल पहुंचे. उसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी और चक्कर खाकर गिर गये. अन्य कर्मियों ने उन्हें खदान से बाहर निकाला व इसीएल के क्षेत्रीय रीजनल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत गोषित कर दिया. इसके बाद कर्मी शव वापस कोलियरी परिसर लेकर पहुंचे. सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पीएम प्रशासनिक बाबूलाल पांडेय, अभिकर्ता प्रकाश आनंद. निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार व विभिन्न यूनियन के लोग पहुंचे और हंगामा किया. फिर वार्ता हुई. मौके पर गणेश धर, आगम राम, कृष्णा सिंह, मुन्ना सिंह, जिप सदस्य पिंटू सिंह, जगदीश शर्मा, शशि तिवारी, रामजी यादव, लालू ओझा, प्रभु पासवान, एसपी चौहान, दयामय उपाध्याय, देवेन्द्र मिश्रा, कुंदन चौहान, शंकर सिंह आदि थे.

इसी खदान में हुई थी दुर्घटनामालूम हो कि खुदिया कोलियरी में दो वर्ष पूर्व 2021 में खदान में कालीमाटी सीम का पानी रूफ तोड़कर ऊपरी तल्ले में बीपी इंक्लाइन में पानी प्रवेश कर गया था. उसमें तीन मजदूरों की मौत हो गयी थी. लेकिन इसीएल मुगमा एरिया प्रबंधन के पास पर्याप्त संसाधन नहीं रहने के कारण शव को निकालने में लगभग एक सप्ताह का समय लग गया था. घटना के बाद से डीजीएमएस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से खदान को बंद करा दिया था. काफी प्रयास के बाद उक्त खदान में अगले वर्ष उत्पादन शुरू किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel