Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी में कार्यरत कोलकर्मी सनोज कुमार पासवान की मौत शनिवार को धनबाद अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. सनोज मुराइडीह फीडर ब्रेकर में इलेक्ट्रिशियन था. वह मधुबन स्थित परसबनिया कॉलोनी में रहता था. पैतृक आवास जहानाबाद बिहार है. मृतक को दो बालिग पुत्रियां हैं. बताया जा रहा है कि 26 सितंबर को जनरल शिफ्ट में ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी थी. ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने आवास लौटा, जहां उपचार के बावजूद सुधार नहीं हुआ. 27 सितम्बर की अलसुबह उन्हें केंद्रीय अस्पताल, धनबाद ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, पोस्टमार्टम के बाद शव दोपहर में कोलियरी कार्यालय लाया गया और पत्नी को अनुकंपा के आधार पर नियोजन की मांग की गयी. स्थिति गंभीर होती देख प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच आपात बैठक हुई . बैठक में प्रबंधन द्वारा तत्काल नियोजन देने में असहमति जताने पर मजदूर नेताओं द्वारा कोलियरी का उत्पादन ठप करने की चेतावनी दी गयी. इधर, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने बरोरा जीएम को हरहाल में नियोजन देने की बात की. विधायक की उपस्थिति में वार्ता के बाद मृतक की पत्नी कांति देवी को तत्काल प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति बनी. अन्य राशि का भी समय पर भुगतान कर दिया जायेगा. वार्ता में मैनेजर पचन पांडेय, हेमंत कुमार हेना, जेके झा, संतोष गोराईं, मंगल हेंब्रम, संजय चौबे, गणेश सिंह, संजय सिंह, मंसूर आलम, खिरोधर दास, हीरालाल महतो, प्रेम रजवार, उमाकांत राय, विक्रम पासवान, अमरेंद्र कुमार, आशीष कुमार राय, एनडी पांडेय, ब्रजेश कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

