पंप खराब होने से दो माह से ठप है कोलडंप व दुर्गा कॉलोनी में जलापूर्ति
कतरास के कोलडंप व दुर्गा काॅलोनी में पानी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर शुक्रवार को महिलाओं ने पंप हाउस के पास प्रदर्शन किया. आक्रोशित महिलाएं कॉलोनी से नारेबाजी करते हुए पंप हाउस पहुंची और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना था कि पंप हाउस का पुराना मोटर रहने के कारण अक्सर खराब हो जाता है. उसके कारण हमलोगों को दो माह से पानी नहीं मिल पा रहा है. यहां के लोग खरीद कर पानी पी रहे हैं. करीब दो हजार की आबादी पानी के लिए त्राहिमाम है. पत्राचार के बाद भी कोई हल नहीं निकला. जल्द ही सीएमडी से मिलकर समस्या से अवगत करायेंगे. 10 दिनों के अंदर पानी की आपूर्ति नहीं कराया गया, तो हमलोगों पंप हाउस में ताला लगाकर वहीं धरना पर बैठेंगे. प्रदर्शन में बुधनी देवी, निर्मला देवी, जानकी देवी, डेजी देवी, शशिकला देवी, मुनिया देवी, दुलारी देवी, पेमनी देवी, रीता देवी, कैली देवी आदि थे.विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोगों ने किया हंगामा
तेतुलमारी की जीरोसीम, राधा कृष्ण कॉलोनी, चंदौरबांध में दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने से शुक्रवार को तेतुलमारी के एमएपी दो नंबर स्थित विद्युत सब-स्टेशन में लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना है कि कई जगहों पर विद्युत तार व पोल जर्जर हो जाने से नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं होती है. हंगामा देख कोलियरी अभियंता धीरज कुमार ने लोगों को शीघ्र मरम्मत कर विद्युत आपूर्ति करने का आश्वासन दिया. उसके बाद लोग शांत हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है