Dhanbad News : तिसरा थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ़ इंडिया के पास शुक्रवार को अचेतावस्था में लगभग 55 वर्षीय महिला गिरी मिली. सूचना पाकर तिसरा पुलिस मौके पर पहुंची और उसे क्षेत्रीय अस्पताल तिसरा लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजने की व्यवस्था करायी. लोगों का कहना है कि गुरुवार की रात उक्त महिला अलकडीहा शिव मंदिर धाम में थी. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी. समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. तिसरा थानेदार सुमन कुमार ने लोगों से अपील की है कि जो भी इस महिला को पहचानते हैं, तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

