Dhanbad News : बलियापुर थाना अंतर्गत दुधिया गांव निवासी रंजीत रजवार की पत्नी रानी देवी (36 वर्ष) ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली. घटना को ले दुधिया में मातम है. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव लाया गया, माहौल गमगीन हो गया. रानी ने बुधवार की सुबह जहर खा लिया था. स्थिति गंभीर देख पति रंजीत रजवार ने उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. मृतका के परिवार में उनके पति व दो पुत्र हैं. सूचना पाकर मुखिया उत्तम चौबे, पूर्व मुखिया रफीक अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता रफीक अंसारी, अख्तर अंसारी आदि ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

