Dhanbad News: बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी क्षेत्र की सिनीडीह पंचायत के प्रभावित परिवारों ने श्री इंफ़्रा आउटसोर्सिंग परियोजना विस्तार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रभावित लोगों ने पंचायत मुखिया सुमन देवी के नेतृत्व में सोमवार को बैठक कर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. सुमन देवी ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से प्रभावित लोग लोकल सेल में गाड़ी लोडिंग एवं दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. अब प्रबंधन द्वारा आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया है, जो गरीब मजदूरों के जीवन व अधिकारों पर सीधा प्रहार है. प्रभावित परिवारों की जायज मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं हुई, तो आवास खाली व आउटसोर्सिंग का कार्य भी नहीं चलने दिया जायेगा. मौके पर गीता देवी, कौशल्या देवी, रजनी देवी, चिंता देवी, रूबी देवी, बेली देवी, शोभा देवी, इन्दु देवी, अंजली देवी, बिट्टू चौहान, शंभु कुमार, मंगल भुइयां, समरू भुइयां, श्रवण चौहान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

