Dhanbad News : मधुबन न्यू कॉलोनी में सोमवार को मधुबन बचाव संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों एवं कॉलोनीवासियों की एक बैठक की गयी. अध्यक्षता गोपाल महतो व संचालन डेगलाल महतो ने किया. बैठक में लोगों ने मधुबन में वर्षों से क्वार्टर में रह रहे लोगों को बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा क्वार्टर खाली करने का नोटिस दिये जाने का कड़ा विरोध किया. बंगलाधोड़ा में क्वार्टर तोड़े जाने, मधुबन एवं बांसजोड़ा क्षेत्र के रैयत ग्रामीणों की कृषि योग्य भूमि पर इंदुकरी निजी कंपनी द्वारा जेसीबी से खेतों को काट कर सड़क बनाये जाने तथा मधुबन में रह रहे बीसीसीएलकर्मियों को क्वार्टर खाली करने के नोटिस पर आक्रोश व्यक्त किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई से मधुबन के अस्तित्व पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है. बैठक में मौजूद लोगों ने एकजुट होकर अपनी माटी और पहचान की रक्षा के लिए संघर्ष को और तेज करने तथा जरूरत पड़ने पर उग्र जनआंदोलन चलाने का संकल्प लिया. बैठक में राजेश महतो, वंशी महतो, भरत महतो, स्वरूपानंद महतो, मुकेश महतो, सुदामा महतो, सुमन दशौंधी, राजा घोष, संजय सिंह, विजय महतो, बबलू मित्रा, छोटू यादव, विकास सिन्हा, शंकर भट्टाचार्य, प्रकाश महतो, मिठाई लाल महतो, आशीष दे,अजय मजुमदार, अनिल सिंह, योगेन्द्र नोनिया, लक्ष्मीकांत महतो, मंटू रवानी, हारू रवानी, कैलाश महतो, दीनू महतो, अमित महतो, सतेन्द्र महतो, संजय कुमार,उत्तम मंडल, सुजीत चौहान, गोपाल दे, प्रणव मुखर्जी, रंजीत सिंह, भवानी ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

