Dhanbad News : विश्व हिंदू परिषद कतरास प्रखंड की ओर से बड़े मंगलवार को आम राहगीरों के बीच शर्बत का वितरण किया गया. मौके पर विश्व हिंदू परिषद कतरास प्रखंड के जिला सहमंत्री रंजीत रवानी, जिला सह संयोजक तपस दे, जिला गौ रक्षा प्रमुख मनोज केसरी, जिला अखाड़ा प्रमुख सुजीत रवानी, प्रखंड मंत्री विनोद चौहान, प्रखंड संयोजक दीपक साहू, उपाध्यक्ष मुकेश सोनी, सहसंयोजक गोलू लेहारी, सम्पर्क प्रमुख राजकुमार वर्मन, रविकुमार दास, आकाश रवानी, संतोष रवानी, गुडू दास, प्रेम ऋषि, चीकू ऋषि, दीपक तिवारी, सोनू दास, सोनू सरदार, नीरज तिवारी, मनमीत रवानी, संस्कार रवानी, प्रेम खटीक, छोटे ठाकुर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है