Valentine Day 2025: लोयाबाद (धनबाद)-लोयाबाद थाना क्षेत्र के तीन नंबर में शुक्रवार को एक युवक को वेलेंटाइन डे पर एक युवती को जबरन प्रपोज करना महंगा पड़ गया. नाराज युवती ने न सिर्फ युवक को भला-बुरा कहा, बल्कि उसे लप्पड़-थप्पड़ भी कर दी. सूचना पाकर लोयाबाद पुलिस पहुंची, तो युवक ने पुलिस पर हमला कर दिया. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
प्रपोज करने पर भड़की लड़की
वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) की शाम लोयाबाद तीन नंबर के रहने वाले नीरज कुमार सोनी उर्फ छोटू ने आसपास की एक लड़की को प्रपोज किया. इस बात पर लड़की भड़क गयी और उससे झगड़ गयी. मामले को पुलिस गश्ती दल ने देखा, तो रुक कर युवक को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान युवक ने एसआइ राहुल सिंह के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उनके हाथ को दांत से काट कर जख्मी कर दिया. इस दौरान युवती के परिजन भी वहां पहुंचे और युवक की धुनाई कर दी. एसआइ राहुल सिंह की शिकायत पर युवक पर पुलिस पर हमला करने का मामला दर्ज कर उसे शनिवार को जेल भेज दिया गया. युवक टोटो चालक है.
युवक के माता-पिता ने पुलिस पर लगाया आरोप
युवक की मां चिंता देवी और पिता बिरजू सोनी ने पत्रकारों को बताया कि उसके पुत्र पर युवती को प्रपोज करने के आरोप में पुलिस उसे थाने ले गयी और छोड़ने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की. उन्होंने कहा कि वह गरीब है. इतनी बड़ी रकम नहीं दे सकता है. इस बात पर पुलिस ने उन दोनों के साथ भी मारपीट की. एसआइ राहुल सिंह ने बताया कि युवक के माता-पिता द्वारा लगाया जा रहा आरोप गलत और बेबुनियाद है. युवक को छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था, नहीं छोड़ने पर मनगढ़ंत आरोप लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: रिलीज होते ही छा गया भोजपुरी फिल्म डंस का ये गाना, कातिलाना लुक में अहाना शर्मा के साथ नजर आए खेसारी लाल यादव