32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: आज व कल होगी निर्बाध बिजली-पेयजल की आपूर्ति

जेबीवीएनएल तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से समस्या के समाधान के लिए जारी किये गये अधिकारियों के नंबर.

धनबाद.

होली के दिन, शुक्रवार व शनिवार को जिले में निर्बाध बिजली व पानी की आपूर्ति होगी. जेबीवीएनएल तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से इसकी तैयारी की गयी है. जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि होली को लेकर सभी डिवीजन व सब डिवीजन के अधिकारियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया गया है. किसी तरह की खराबी आने पर हर सेक्शन में तीन शिफ्ट में टीम की तैनाती का निर्देश दिया गया है. विभाग की ओर से अलग-अलग सब स्टेशनों के अधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किये गये हैं.

तय समय पर होगी जलापूर्ति

होली में सुचारू रूप से जलापूर्ति के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से तैयारी की गयी है. सभी जलमीनारों से तय समय पर जलापूर्ति का निर्देश जारी किया गया है. किसी तरह की पेयजल समस्या आने पर उपभोक्ता विभाग के कॉल सेंटर के नंबर 9234389777 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं निगम निगम की ओर से जारी टोल फ्री नंबर 18008904160 पर संपर्क कर पेयजल संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

बिजली संबंधी खराबी पर इन नंबरों पर करें संपर्क

हीरापुर, हाउसिंग कॉलोनी, भिस्तीपाड़ा- 9431135840

चीरागोड़ा- 9431135827धैया, बिग बाजार, सरायढेला- 9431135842

पुराना बाजार, मनईटांड़, धनसार, गोधर- 9431135847भूली, नावाडीह, बिनोद बिहारी चौक- 9431135839

नया बाजार- 9431135838करकेंद, पुटकी, केंदुआ, बांसजोड़ा- 9431135819

गोविंदपुर- 9431135823, 9431135846, 9431135849बरवाअड्डा-9431135824, 9431135848

टुंडी-9431135825, 9006425014निरसा, बरवा- 9431135820, 9431135844

मुगमा, शिवलीबाड़ी- 9431135821, 9431135843चिरकुंडा-9431135822, 6203502938, 9431135845

झरिया, भागा, कतरास मोड़, लाल बाजार 9431135829, 7250346170डिगवाडीह, मोहन बाजार, जामाडोबा- 9431135832

मुकुंदा, बलियापुर – 9431135831, 6205736450सिंदरी, चासनाला – 9431135830

नोट: सभी नंबर उक्त क्षेत्र के कनीय अभियंता के हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें