Dhanbad News :बस्ताकोला. 15 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को आरके माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के मुख्य द्वार पर यूनाइटेड कोल् वर्कर्स यूनियन (असंगठित मोर्चा ) व एना बेरोजगार संघ के सदस्यों ने कंपनी का काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव ने कहा कि कंपनी उत्खनन नियमावली का खुले तौर पर उल्लंघन कर उत्पादन कर रही है, जिसे यूकोवयू बर्दाश्त नहीं करेगी. सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि कंपनी प्रबंधन अपनी मनमानी करना बंद करें. एना बेरोजगार संघ के मेघु यादव ने कहा कि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना होगा. गौरतलब है कि एना बेरोजगार संघ के बेरोजगार युवाओं ने यूकोवयू केंद्रीय अध्यक्ष सह बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो व सांसद ढुलू महतो को आरके माइनिंग कंपनी द्वारा अनियमित माइनिंग एवं स्थानीय बेरोजगार युवाओं की नियोजन में अनदेखी पर मांग पत्र सौंपा है. आक्रोश प्रदर्शन में गफ्फार अंसारी, सूरज भुईयां, अरुण भुइया, गणेश पासवान, प्रमोद पासवान, पंकज पासवान, टूल मिस्त्री, श्रीकांत बाऊरी, भोला बाउरी, कन्हाई बाउरी, कासिम, गणेश, सुमित, अंकित, प्रशांत, अजीत, सूरज, अविनाश, आशुतोष, अंकित साहू आदि मौजूद थे. इधर, कंपनी के रवि अग्रवाल ने सांसद से दूरभाष पर संपर्क कर कहा कि अभी मैं हैदराबाद में हूं. हमें तीन दिन का समय दिया जाये. उसके बाद प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलायेंगे. धरनास्थल पर कंपनी के विशाल कुमार द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त कर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

